124 लाख मीट्रिक टन से अधिक की हुई खरीद किसानों के खातों में 27,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की गई
124 लाख मीट्रिक टन से अधिक की हुई खरीद किसानों के खातों में 27,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की गई
खबर खास, चंडीगढ़ :
मंडियों से 104 लाख मीट्रिक टन धान की उठान के साथ अब कुल लिफ्टिंग का आंकड़ा 100 लाख मीट्रिक टन (एलएमटी) से पार हो गया है।
मुख्यमंत्री मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की किसान-हितैषी नीतियों का उदाहरण बताते हुए खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक ने कहा कि मंडियों में सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं ताकि किसानों, कमीशन एजेंटों (आढ़तियों), मजदूरों सहित किसी भी हितधारक को कोई परेशानी न हो।
उन्होंने बताया कि अब तक मंडियों में 127 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की आमद हो चुकी है, जिसमें से 124 लाख मीट्रिक टन की खरीद पूरी कर ली गई है।फसल के भुगतान के संबंध में उन्होंने बताया कि किसानों के खातों में अब तक 27,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की जा चुकी है।
कैबिनेट मंत्री ने किसान भाइयों से अपील की कि वे मंडियों में सूखी फसल लेकर आएं ताकि उन्हें अपनी मेहनत से उपजाई फसल का पूरा मूल्य प्राप्त हो सके।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0