सोशल मीडिया पर एक बच्चे के रोने पर जब एक इंसान पूछता है कि तुम्हारी बहन बोलती नहीं थी, तो बच्चा चिल्लाकर और रोकर कहता है कि अब बोलने लगी और उसके साथ ही एक गीत मेरा येशु-येशु चलने लगता है। इस वीडियो में गूंगी लड़की को ठीक कर बोलना शुरू करवाने वाले शख्स पास्टर बजिंदर सिंह को दुष्कर्म के एक मामले में मोहाली की एक अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है।
खबर खास, चंडीगढ़ :
सोशल मीडिया पर एक बच्चे के रोने पर जब एक इंसान पूछता है कि तुम्हारी बहन बोलती नहीं थी, तो बच्चा चिल्लाकर और रोकर कहता है कि अब बोलने लगी और उसके साथ ही एक गीत मेरा येशु-येशु चलने लगता है। इस वीडियो में गूंगी लड़की को ठीक कर बोलना शुरू करवाने वाले शख्स पास्टर बजिंदर सिंह को दुष्कर्म के एक मामले में मोहाली की एक अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। दुष्कर्म के मामले में तीन दिन पहले ही उसे दोषी करार कर दिया गया था।
आरोप है कि बजिंदर एक महिला को विदेश में बसाने के बहाने अपने घर ले गया। वहां उसने उससे दुष्कर्म कर वीडियो बनाया। उसके बाद इस पास्टर ने धमकी भी दी कि यदि उसका विरोध किया तो वह वीडियो सोशल मीडिया पर डाल देगा। इस मामले में पीड़ित के वकील ने बताया कि कोर्ट ने बजिंदर को सजा सुनाते हुए कहा कि उसे अंतिम सांस तक जेल में रहना होगा।
वहीं, सजा से बचने के लिए पास्टर बजिंदर कोर्ट में गिड़गिड़ाने लगा। उसने कहा- मेरे बच्चे छोटे हैं। पत्नी बीमार है। मैं सोशल आदमी हूं। मेरी टांग में रॉड डली हुई है, इसलिए मुझ पर रहम किया जाए। मगर कोर्ट ने उसकी दलीलों को खारिज कर दिया।
इस मामले में पीड़ित ने सजा पर संतुष्टि जताते हुए कहा कि यह मामला सात साल से दबा हुआ था, लेकिन वकीलों, पुलिस और कोर्ट ने इसमें जान डाल दी।
Comments 0