सोशल मीडिया पर एक बच्चे के रोने पर जब एक इंसान पूछता है कि तुम्हारी बहन बोलती नहीं थी, तो बच्चा चिल्लाकर और रोकर कहता है कि अब बोलने लगी और उसके साथ ही एक गीत मेरा येशु-येशु चलने लगता है। इस वीडियो में गूंगी लड़की को ठीक कर बोलना शुरू करवाने वाले शख्स पास्टर बजिंदर सिंह को दुष्कर्म के एक मामले में मोहाली की एक अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है।