राजकोट में राहुल का संयम और आक्रामकता का बेहतरीन मेल, शुरुआती झटकों के बाद भारत ने खड़ा किया प्रतिस्पर्धी स्कोर
राजकोट में राहुल का संयम और आक्रामकता का बेहतरीन मेल, शुरुआती झटकों के बाद भारत ने खड़ा किया प्रतिस्पर्धी स्कोर
ख़बर ख़ास, खेल :
राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में विकेटकीपर-बल्लेबाज़ केएल राहुल की नाबाद 112 रन की शानदार पारी की बदौलत भारत ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 50 ओवर में 7 विकेट पर 284 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टॉस जीतकर न्यूज़ीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया, लेकिन राहुल की सूझबूझ भरी पारी ने भारत को सम्मानजनक और चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।
भारत की शुरुआत संभली हुई रही। नए गेंद से काइल जैमीसन की कसी हुई गेंदबाज़ी के बावजूद ओपनरों ने पहला पावरप्ले बिना विकेट गंवाए 57 रन पर पूरा किया। शुबमन गिल ने तेज़ी से रन बटोरते हुए 47 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और स्कोरबोर्ड को गति दी। हालांकि रोहित शर्मा 24 रन बनाकर और विराट कोहली बड़ी पारी खेलने में असफल रहे।
गिल के आउट होते ही भारतीय पारी लड़खड़ा गई। भारत का स्कोर 99/1 से 118/4 हो गया। गिल 56 रन बनाकर जैमीसन की गेंद पर आउट हुए, जिसके बाद श्रेयस अय्यर और विराट कोहली भी जल्दी पवेलियन लौट गए। दो-रफ्तार वाली पिच पर रन बनाना आसान नहीं था और न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ों ने दबाव बना लिया।
ऐसे समय में केएल राहुल ने पारी को संभाला। उन्होंने रवींद्र जडेजा के साथ पांचवें विकेट के लिए 73 रन की अहम साझेदारी की। जडेजा 27 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन राहुल अंत तक डटे रहे। उन्होंने अपनी पारी में बेहतरीन ड्राइव, पुल और कट शॉट्स खेले और हालात के मुताबिक गियर बदला।
दूसरे ड्रिंक्स ब्रेक के बाद राहुल ने रन गति बढ़ाई। उन्होंने जैमीसन की गेंद पर मिले किनारे से चौका लगाकर अर्धशतक पूरा किया और बाद में ब्रेसवेल को रिवर्स स्वीप कर बाउंड्री भी बटोरी। नितीश कुमार रेड्डी ने 20 रन का योगदान दिया, जबकि अन्य बल्लेबाज़ ज्यादा देर टिक नहीं सके।
राहुल ने 92 गेंदों में अपना आठवां वनडे शतक पूरा किया, जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल रहा। आखिरी ओवरों में उन्होंने लगातार बाउंड्री लगाकर भारत को 280 के पार पहुंचाया। इस तरह भारत ने 284/7 का स्कोर बनाया, जो इस मैदान पर पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीमों के लिए फायदेमंद साबित होता रहा है। अब रोशनी में न्यूज़ीलैंड के सामने कठिन लक्ष्य है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0