इंदौर में भिड़ेंगी दोनों टीमें, रोहित–कोहली से लेकर गिल, राहुल और मिचेल पर रहेंगी निगाहें
इंदौर में भिड़ेंगी दोनों टीमें, रोहित–कोहली से लेकर गिल, राहुल और मिचेल पर रहेंगी निगाहें
ख़बर ख़ास, खेल :
राजकोट में खेले गए दूसरे वनडे में केएल राहुल की शानदार शतकीय पारी के बावजूद भारत को न्यूज़ीलैंड के हाथों सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा, जिससे सीरीज़ 1-1 से बराबर हो गई। अब सभी की निगाहें इंदौर के होलकर स्टेडियम पर टिकी हैं, जहां रविवार को दोनों टीमें निर्णायक मुकाबले में आमने-सामने होंगी। यह मैच न सिर्फ सीरीज़ का फैसला करेगा, बल्कि कई व्यक्तिगत उपलब्धियों और रिकॉर्ड्स के लिए भी अहम रहने वाला है।
भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए यह अगला वनडे असाइनमेंट जुलाई तक का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला होगा। रोहित शर्मा ओपनर के तौर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 16,000 रन पूरे करने से सिर्फ 17 रन दूर हैं। वहीं विराट कोहली ने हाल ही में आईसीसी पुरुष वनडे रैंकिंग में फिर से शीर्ष स्थान हासिल किया है। कोहली ने भारत के 24 अलग-अलग मैदानों पर वनडे में 50 से अधिक रन बनाए हैं, लेकिन इंदौर उन चार मैदानों में शामिल है जहां वह अब तक अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं।
दूसरे वनडे में केएल राहुल ने दबाव में 92 गेंदों पर नाबाद 112 रन बनाकर टीम इंडिया को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ राहुल का रिकॉर्ड लगातार बेहतर रहा है। उन्होंने 10 पारियों में 469 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक और दो शतक शामिल हैं। ऐसे में निर्णायक मुकाबले में उनसे एक और बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी।
न्यूज़ीलैंड के लिए डेरिल मिचेल भारत के खिलाफ लगातार चुनौती बने हुए हैं। उन्होंने भारत में भारत के खिलाफ अपनी पिछली चार वनडे पारियों में तीन शतक जड़े हैं और हर बार 130 से ज्यादा रन बनाए हैं। कप्तान शुभमन गिल भी एक बड़े रिकॉर्ड के करीब हैं। वह वनडे क्रिकेट में 3000 रन पूरे करने से 70 रन दूर हैं और इंदौर में खेले गए दोनों मैचों में शतक लगा चुके हैं।
भारत का इंदौर में रिकॉर्ड शानदार रहा है, जहां उसने अब तक खेले गए सभी सात वनडे जीते हैं। वहीं न्यूज़ीलैंड की टीम भारत में पहली बार द्विपक्षीय वनडे सीरीज़ जीतने से सिर्फ एक कदम दूर है। ऐसे में यह मुकाबला रोमांच और दबाव से भरपूर रहने की पूरी उम्मीद है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0