सीरीज निर्णायक मुकाबले में गिल का बड़ा फैसला, होलकर स्टेडियम में हाई-स्कोरिंग मैच के संकेत
सीरीज निर्णायक मुकाबले में गिल का बड़ा फैसला, होलकर स्टेडियम में हाई-स्कोरिंग मैच के संकेत
ख़बर ख़ास, खेल :
इंदौर के होलकर स्टेडियम में रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस अहम मुकाबले के लिए भारत ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर बैठना पड़ा है।
सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है, ऐसे में तीसरा वनडे दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है। टॉस के बाद शुभमन गिल ने कहा कि पिछली बार पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने भारत पर दबाव बना दिया था। इसी को ध्यान में रखते हुए इस मैच में पहले गेंदबाजी का फैसला लिया गया है। गिल के मुताबिक पिच अच्छी दिख रही है, ओस की संभावना कम है और लक्ष्य का पीछा करना आसान हो सकता है। उन्होंने कहा कि मध्य ओवरों में गेंदबाजों को लेंथ में विविधता लाने पर फोकस रहेगा।
न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने बताया कि उनकी टीम इस मुकाबले में बिना किसी बदलाव के उतरी है। उन्होंने कहा कि अगर वे टॉस जीतते तो शायद पहले गेंदबाजी करते, लेकिन पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी नजर आ रही है। ब्रेसवेल ने इसे भारत में अपनी पहली वनडे सीरीज जीतने का सुनहरा मौका बताया और युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया।
भारत को इस मैदान पर अपने शानदार रिकॉर्ड से भी आत्मविश्वास मिलेगा। होलकर स्टेडियम की बाउंड्री अपेक्षाकृत छोटी हैं, जिससे बल्लेबाजों को बड़े शॉट खेलने में मदद मिल सकती है। पिच काली मिट्टी की है, जो नीचे से सख्त बताई जा रही है और उस पर हल्की घास भी है, जिससे शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिल सकती है। हालांकि सीम से ज्यादा मूवमेंट की उम्मीद नहीं है, ऐसे में बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान हो सकता है।
प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जकारे फॉल्क्स, काइल जैमीसन, क्रिस्टियन क्लार्क और जेडन लेनॉक्स।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0