भारत की ओर से रोहित शर्मा ने शतक लगाया जबकि कोहली ने अद्धशतक लगाया।
भारत की ओर से रोहित शर्मा ने शतक लगाया जबकि कोहली ने अद्धशतक लगाया।
खबर खास, खेल डेस्क
भारत ने तीसरे वन डे क्रिकेट मुकाबले में आस्ट्रेलिया को नौ विकेट से पराजित किया है। भारत को यह जीत विराट कोहली और रोहित शर्मा की शानदार साझेदारी की बदौलत हासिल हुई है। आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.4 ओवर में 236 रन बनाए थे।
भारत की ओर से रोहित शर्मा ने शतक लगाया जबकि कोहली ने अद्धशतक लगाया। दोनों बल्लेबालों ने दूसरे विकेट के लिए 168 रनों की साझेदारी की जिसके चलते भारत ने 38.3 ओवर में एक विकेट पर 237 रन बनाकर मैच जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि, तीन मैचों की यह सीरीज 2-1 से अपने नाम की।
इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित और गिल ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी हुई। इसे जोश हेजलवुड ने गिल को आउट कर तोड़ा। इसके बाद रोहित और कोहली की जोड़ी ने मोर्चा संभाला और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की जमकर क्लास ली। यह दोनों बल्लेबाज अंत तक टिके रहे और नाबाद रहते हुए पवेलियन लौटे। रोहित ने 125 गेंदों पर 13 चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 121 रन बनाए, जबकि कोहली 81 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 74 रन बनाकर नाबाद लौटे।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0