एक-दूसरे को आगे बढ़ने और नई ऊंचाइयों तक उड़ान भरने के लिए हमेशा करते हैं प्रोत्साहित
एक-दूसरे को आगे बढ़ने और नई ऊंचाइयों तक उड़ान भरने के लिए हमेशा करते हैं प्रोत्साहित
ख़बर ख़ास, फिल्म :
बॉलीवुड के लोकप्रिय कपल अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने शनिवार को अपनी शादी के 25 साल पूरे कर लिए। इस खास मौके पर अभिनेत्री और लेखिका ट्विंकल खन्ना ने अपनी शादी की सबसे अच्छी बात का खुलासा किया। ट्विंकल ने बताया कि उनकी शादी की सबसे बड़ी खूबी यह है कि वह और अक्षय हमेशा एक-दूसरे को आगे बढ़ने, नई चीज़ें आज़माने और अपने डर पर जीत हासिल करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।
इस भावना को साझा करते हुए ट्विंकल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह और अक्षय पैराग्लाइडिंग करते नज़र आ रहे हैं। वीडियो में अक्षय, ट्विंकल से पूछते हैं, “क्या तुम वाकई कूदने के लिए तैयार हो?” इस पर ट्विंकल बिना कुछ कहे सिर हिलाकर हामी भर देती हैं। इसके बाद वह मुस्कराते हुए कहती हैं, “ये सब तुम्हारी वजह से है, तुम ही मुझसे ये सब करवाते हो।”
जब अक्षय की बारी आती है, तो ट्विंकल उनसे पूछती हैं, “क्या तुम्हें घबराहट हो रही है?” इस पर अक्षय मज़ाकिया अंदाज़ में जवाब देते हैं, “अब मुझ पर ज़्यादा दबाव है, क्योंकि मेरी पत्नी पहले ही यह कर चुकी है।”
वीडियो के साथ ट्विंकल ने कैप्शन में लिखा, “हमारी शादी की सबसे अच्छी बात? हम हमेशा एक-दूसरे को उड़ान भरने के लिए प्रेरित करते हैं। कभी-कभी सचमुच, जैसे आज! प्यार, समर्थन और पहाड़ों से छलांग लगाने के 25 साल पूरे होने पर।”
इस खास मौके पर मनोरंजन जगत की कई हस्तियों ने कपल को बधाइयाँ दीं। नम्रता शिरोडकर ने लिखा, “हैप्पी हैप्पी एनिवर्सरी, आप दोनों हमेशा खुश और धन्य रहें।” वहीं मलाइका अरोड़ा और सोनाली बेंद्रे ने भी उन्हें सालगिरह की शुभकामनाएं दीं। बॉबी देओल ने कमेंट सेक्शन में कई लाल दिल वाले इमोजी साझा किए।
अपनी 25वीं शादी की सालगिरह पर अक्षय कुमार ने अपनी सास और दिग्गज अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया की एक खास बात भी याद की। अक्षय ने बताया कि साल 2001 में शादी के वक्त डिंपल ने उन्हें सलाह दी थी कि वह अजीब से अजीब हालात में हँसने के लिए तैयार रहें। 25 साल बाद इसे सच मानते हुए अक्षय ने लिखा कि उनकी सास ने बिल्कुल सही कहा था, क्योंकि ट्विंकल ज़िंदगी को सीधे चलने के बजाय नाचते हुए जीना पसंद करती हैं।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0