इंदौर में आज ‘करो या मरो’ मुकाबला, सीरीज़ जीतने के लिए भारत-न्यूज़ीलैंड की पूरी ताकत झोंकने की तैयारी
इंदौर में आज ‘करो या मरो’ मुकाबला, सीरीज़ जीतने के लिए भारत-न्यूज़ीलैंड की पूरी ताकत झोंकने की तैयारी
ख़बर ख़ास, खेल :
इंदौर के होलकर स्टेडियम में आज भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीसरा और निर्णायक वनडे मुकाबला खेला जाएगा। तीन मैचों की सीरीज़ 1-1 से बराबर है और यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए ‘करो या मरो’ जैसा बन गया है। भारतीय टीम के सामने जहां सीरीज़ जीतने का मौका है, वहीं न्यूज़ीलैंड के सामने 37 साल पुरानी अपनी साख बचाने की बड़ी चुनौती होगी। आंकड़ों की बात करें तो न्यूज़ीलैंड ने भारत में आखिरी बार 1989 में कोई वनडे सीरीज़ जीती थी, तब से भारतीय सरज़मीं पर मेहमान टीम को लगातार निराशा ही हाथ लगी है।
भारतीय टीम का आत्मविश्वास शुभमन गिल के शानदार फॉर्म से चरम पर है। ओपनर शुभमन गिल इस सीरीज़ में बेहतरीन लय में दिखे हैं और उनसे एक बार फिर बड़ी पारी की उम्मीद होगी। उनके साथ कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी बल्लेबाज़ों की भूमिका भी अहम रहेगी। मिडिल ऑर्डर में केएल राहुल और हार्दिक पांड्या पर पारी को संभालने और तेज़ी से रन बनाने की ज़िम्मेदारी होगी। भारत की बल्लेबाज़ी को इस मैदान पर हमेशा से मदद मिली है, जहां हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते रहे हैं।
गेंदबाज़ी में भारतीय टीम को अनुशासन दिखाने की ज़रूरत होगी। पिछले मुकाबले में डेथ ओवर्स में रन लुटाने की गलती टीम पर भारी पड़ी थी। मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। वहीं न्यूज़ीलैंड की टीम डैरिल मिचेल, केन विलियमसन और टॉम लैथम जैसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ों के दम पर भारत को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में है। उनकी गेंदबाज़ी यूनिट भी शुरुआती विकेट निकालने पर ध्यान लगाएगी।
कुल मिलाकर, इंदौर में आज का मुकाबला रोमांच से भरपूर होने वाला है। एक तरफ ‘गिल ब्रिगेड’ भारत की जीत की कहानी लिखना चाहेगी, तो दूसरी तरफ न्यूज़ीलैंड 37 साल पुरानी हार के सिलसिले को तोड़कर इतिहास बदलने के इरादे से मैदान में उतरेगा। क्रिकेट फैंस को एक यादगार मुकाबले की पूरी उम्मीद है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0