समारोह में दुनियाभर की प्रमुख हस्तियाँ शामिल होंगी: सौंद आनंदपुर साहिब में होने वाले समारोह विश्व स्तर के होंगे: बैंस सभी सुविधाएँ समय पर पूरी की जाएंगी और समागम यादगार होंगे: बाली
समारोह में दुनियाभर की प्रमुख हस्तियाँ शामिल होंगी: सौंद आनंदपुर साहिब में होने वाले समारोह विश्व स्तर के होंगे: बैंस सभी सुविधाएँ समय पर पूरी की जाएंगी और समागम यादगार होंगे: बाली
खबर खास, चंडीगढ़ :
श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित आयोजनों की निगरानी कर रहे पंजाब सरकार के मंत्री समूह ने विभिन्न आयोजनों से संबंधित तैयारियों की समीक्षा बैठक की।
मंत्री समूह की बैठक पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों के मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद, शिक्षा एवं लोक संपर्क मंत्री हरजोत सिंह बैंस तथा सलाहकार (पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले) दीपक बाली की अध्यक्षता में पर्यटन कार्यालय, सेक्टर 38 में आयोजित की गई। इस बैठक में सभी संबंधित विभागों के उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।
मंत्री समूह ने अधिकारियों को उनकी भूमिकाओं और जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी दी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी आयोजन प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों सहित राज्य भर में श्रद्धा और सुचारु ढंग से आयोजित हों।
बैंस ने कहा कि नवंबर का पूरा महीना नौवें पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर जी और उनके अनुयायियों की अनुपम शहादत को समर्पित रहेगा, जो साहस, धर्म और आस्था के शाश्वत प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि सभी विभागों को भारत और विदेशों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए इन आयोजनों को अविस्मरणीय बनाने हेतु आपसी समन्वय के साथ काम करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह ऐतिहासिक दिवस केवल श्रद्धांजलि नहीं है, बल्कि यह हमारी आध्यात्मिक जिम्मेदारी भी है कि हम सुनिश्चित करें कि 350वें शहीदी दिवस से जुड़ी पवित्रता और श्रद्धा हर व्यवस्था में झलके।’’ उन्होंने बताया कि आनंदपुर साहिब में होने वाले आयोजन विश्व स्तर के होंगे।
सौंद ने आगे बताया कि 23 से 25 नवंबर तक होने वाले मुख्य आयोजनों के दौरान श्री आनंदपुर साहिब नगर को सफेद रंग से रंगा जाएगा, जो पवित्रता और शांति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए सड़कों की मरम्मत, टेंट सिटी, स्वच्छ पेयजल, शौचालय, चिकित्सा सहायता और कुशल ट्रैफिक प्रबंधन जैसी सभी आवश्यक सुविधाएँ प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। वाहनों की पार्किंग के लिए 29 स्थानों की पहचान की गई है और आयोजन के दौरान ये सभी पार्किंग स्थल सक्रिय रहेंगे। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को पवित्र स्थल तक लाने और वापस ले जाने के लिए एक समर्पित शटल बस सेवा चलाई जाएगी। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दूरदर्शी नेतृत्व में पंजाब सरकार यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही कि ये यादगार आयोजन धार्मिक विश्वासों और सांस्कृतिक परंपराओं के अनुरूप संपन्न हों।”
दोनों मंत्रियों ने कहा कि हर विभाग इस आयोजन की आध्यात्मिक गरिमा को बनाए रखने के लिए दृढ़ प्रतिबद्धता और समन्वय के साथ कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि तैयारियों की समीक्षा और सभी सुविधाओं व बुनियादी ढांचे से जुड़ी आवश्यकताओं को समय पर पूरा करने के लिए लगातार समीक्षा बैठकें की जा रही हैं। उन्होंने कहा, “श्री गुरु तेग बहादुर जी, भाई मती दास जी, भाई सती दास जी और भाई दयाला जी की अनुपम शहादत विश्वास और मानवता के सर्वाेच्च आदर्शों का प्रतीक है। हमारा सामूहिक प्रयास यह यकीनी बनाया है कि दुनिया के हर कोने से आने वाले श्रद्धालु इस ऐतिहासिक दिवस की पवित्रता और इन समागमों के सुचारु संचालन का अनुभव कर सकें।”
इस अवसर पर बोलते हुए, पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों के विभाग के सलाहकार दीपक बाली ने बताया कि भारत के सभी 28 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को इन स्मरणीय आयोजनों में शामिल होने का आमंत्रण भेजा गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब को इन ऐतिहासिक समारोहों की मेजबानी करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, जिनमें कीर्तन दरबार, नगर कीर्तन, लाइट एंड साउंड शो और अंतर-धर्म सम्मेलन शामिल होंगे। उन्होंने कहा, “हमें विश्वास है कि गुरु साहिब के आशीर्वाद और सेवा भावना के बल पर यह पवित्र अवसर पीढ़ियों तक शांति, श्रद्धा और एकता के प्रतीक के रूप में याद किया जाएगा।”
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0