इस अवसर पर किला आनंदगढ़ साहिब कार सेवा के बाबा सतनाम सिंह जी ने अरदास की, जबकि पंजाब के शिक्षा मंत्री एवं श्री आनंदपुर साहिब के विधायक बैंस ने स्थानीय बस स्टैंड से शहर को सफेद रंग में रंगने के इस महत्त्वपूर्ण प्रोजेक्ट का शुभारंभ स्वयं ब्रश चलाकर किया।