* भाजपा नेता के आरोपों पर मंत्री धालीवाल की सख्त प्रतिक्रिया * बोले, मेरा अपना परिवार नशे का शिकार हुआ, मेरा एक भतीजा ओवरडोज से मर गया, नशे का दर्द भाजपा नेताओं क्या पता * कहा - जो नौजवान नशा बेचते थे उनपर पर एफआईआर हुई और जेल भी भेजा गया, दो सिर्फ नशा करते थे उसे रिहैबिलिटेशन सेंटर में दाखिल करवाया