डी कॉक-बेयरस्टो की शतकीय साझेदारी; सनराइजर्स टॉप पर
डी कॉक-बेयरस्टो की शतकीय साझेदारी; सनराइजर्स टॉप पर
ख़बर ख़ास, खेल :
सेंचुरियन में खेले गए SA20 के चौथे सीजन के मुकाबले में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने प्रिटोरिया कैपिटल्स को पहली बार हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी प्रिटोरिया कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन ही बना सकी। ओपनर कॉनर एस्टरह्यूजन ने 33 गेंदों में 52 रन की पारी खेली, जबकि शरफेन रदरफोर्ड ने 22 गेंदों में नाबाद 47 रन बनाकर टीम का स्कोर 176 तक पहुँचाया। अन्य बल्लेबाज बड़ी साझेदारी बनाने में असफल रहे।
सनराइजर्स की तरफ से एनरिक नॉर्टजे ने अपने पुराने घरेलू मैदान पर तेज गति से गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए। लुईस ग्रेगरी ने चार ओवर में सिर्फ 18 रन खर्च करके 1 विकेट झटका। एडम मिल्ने ने अंतिम से पहले ओवर में 22 रन दिए लेकिन कुल 2/36 का आंकड़ा दर्ज किया, जिसमें आंद्रे रसेल का महत्वपूर्ण विकेट भी शामिल था।
सनराइजर्स ईस्टर्न केप की पारी क्विंटन डी कॉक और जॉनी बेयरस्टो की नाबाद शतकीय साझेदारी की बदौलत आसान रही। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 177 रनों का पीछा महज 14.2 ओवर में बिना कोई विकेट खोए पूरा किया। डी कॉक और बेयरस्टो की मजबूत साझेदारी ने टीम को जीत दिलाई और सनराइजर्स को पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान पर पहुँचाया। इस शानदार प्रदर्शन के लिए क्विंटन डी कॉक को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इस जीत के साथ सनराइजर्स ईस्टर्न केप 17 अंकों के साथ टॉप पर लौट आई है। कप्तान ट्रिस्टन स्टब्स की कप्तानी में टीम ने लगातार अच्छे प्रदर्शन से अपनी स्थिति मजबूत की है। प्रिटोरिया कैपिटल्स के लिए यह सीजन चुनौतीपूर्ण साबित हुआ, लेकिन टीम के कुछ बल्लेबाजों ने उम्मीदें कायम रखीं।
मैच में गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों क्षेत्रों में सनराइजर्स की टीम ने संतुलित प्रदर्शन किया। तेज गेंदबाजों ने विकेट चटकाए और बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी निभाते हुए लक्ष्य पूरा किया। यह मुकाबला दर्शकों के लिए रोमांचक रहा और सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने पहली बार प्रिटोरिया कैपिटल्स को मात देकर अपने दबदबे को दिखाया।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0