निकोलस पूरन की तूफानी पारी और सधी हुई टीम कोशिश से MI केप टाउन ने चार विकेट से दर्ज की अहम जीत
निकोलस पूरन की तूफानी पारी और सधी हुई टीम कोशिश से MI केप टाउन ने चार विकेट से दर्ज की अहम जीत
ख़बर ख़ास, खेल :
SA20 लीग में MI केप टाउन ने आखिरकार अपने जीत के खाते को खोल लिया। मंगलवार को न्यूलैंड्स में खेले गए मुकाबले में टीम ने जॉबर्ग सुपर किंग्स को डकवर्थ-लुईस-स्टर्न (DLS) पद्धति के तहत चार विकेट से मात देकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की। बारिश से प्रभावित इस मुकाबले को 12-12 ओवर का कर दिया गया था, जिसमें दर्शकों को रोमांचक क्रिकेट देखने को मिला।
टॉस के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए जॉबर्ग सुपर किंग्स ने निर्धारित 12 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 123 रन बनाए। टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही, लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी संभालते हुए स्कोर को सम्मानजनक स्तर तक पहुंचाया। MI केप टाउन के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की और नियमित अंतराल पर विकेट चटकाकर सुपर किंग्स पर दबाव बनाए रखा, जिससे वे बड़े स्कोर की ओर नहीं बढ़ सके।
बारिश के कारण दूसरी पारी में भी खेल प्रभावित रहा और DLS पद्धति के तहत MI केप टाउन को जीत के लिए 124 रन का संशोधित लक्ष्य मिला। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम की शुरुआत संतुलित रही, लेकिन असली रोमांच तब देखने को मिला जब वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन क्रीज पर आए। पूरन ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से मैच का रुख पूरी तरह बदल दिया।
निकोलस पूरन ने मात्र 15 गेंदों में 33 रन की तेज पारी खेली, जिसमें छह शानदार छक्के शामिल थे। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने जॉबर्ग सुपर किंग्स के गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया और MI केप टाउन को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया। पूरन की पारी ने न सिर्फ रन गति को तेज किया, बल्कि टीम का आत्मविश्वास भी बढ़ाया।
हालांकि लक्ष्य आसान नहीं था और अंतिम ओवरों में मुकाबला रोमांचक बना रहा, लेकिन MI केप टाउन के बल्लेबाजों ने संयम बनाए रखा। टीम ने 11.2 ओवर में 6 विकेट खोकर 124 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया। इस तरह MI केप टाउन ने चार गेंद शेष रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया।
यह जीत MI केप टाउन के लिए बेहद अहम मानी जा रही है, क्योंकि इससे टीम का मनोबल बढ़ेगा और आगे के मुकाबलों के लिए आत्मविश्वास मिलेगा। वहीं, जॉबर्ग सुपर किंग्स के लिए यह हार निराशाजनक रही, लेकिन टीम ने कड़ी टक्कर दी और मैच को आखिरी तक ले गई।
कुल मिलाकर बारिश से बाधित यह मुकाबला रोमांच, आक्रामक बल्लेबाजी और रणनीतिक खेल का बेहतरीन उदाहरण रहा, जिसमें निकोलस पूरन की तूफानी पारी MI केप टाउन की पहली जीत की सबसे बड़ी वजह साबित हुई।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0