पहली बार एक ही मंच पर आयोजित पुरुष और महिला नेशनल्स में शीर्ष भारतीय मुक्केबाज़ों का दबदबा
पहली बार एक ही मंच पर आयोजित पुरुष और महिला नेशनल्स में शीर्ष भारतीय मुक्केबाज़ों का दबदबा
ख़बर ख़ास, खेल :
ग्रेटर नोएडा स्थित गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में आयोजित एलीट पुरुष और महिला सीनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत के शीर्ष मुक्केबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली। वर्ल्ड चैंपियन मीनाक्षी हुड्डा, दो बार की विश्व विजेता निखत ज़रीन और वर्ल्ड बॉक्सिंग कप गोल्ड मेडलिस्ट हितेश गुलिया ने अपने-अपने क्वार्टरफाइनल मुकाबले आसान जीत के साथ पूरे किए।
यह नेशनल चैंपियनशिप अपने आप में खास है, क्योंकि पहली बार पुरुष और महिला वर्ग की प्रतियोगिताएं एक ही वेन्यू पर एक साथ आयोजित की जा रही हैं। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में दोनों वर्गों की 10-10 वेट कैटेगरी में करीब 600 मुक्केबाज़ हिस्सा ले रहे हैं।
महिला वर्ग में ऑल इंडिया पुलिस की ओर से खेल रहीं मीनाक्षी हुड्डा (45–48 किग्रा) ने पंजाब की काशिश मेहता को 5:0 के एकतरफा फैसले से हराया। वहीं 48–51 किग्रा वर्ग में निखत ज़रीन ने मणिपुर की लानचेनबी चानू टोंगब्रैम को भी 5:0 से मात देकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया।
पुरुषों के 65–70 किग्रा क्वार्टरफाइनल में हितेश गुलिया ने पंजाब के तेजस्वी को 5:0 से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इसके अलावा वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल्स 2025 के सिल्वर मेडलिस्ट पवन बर्तवाल (50–55 किग्रा), जदुमणि सिंह (50–55 किग्रा) और सचिन (55–60 किग्रा) ने भी सर्वसम्मत फैसलों के साथ जीत हासिल की। पवन ने अरुणाचल प्रदेश के टायसन को, जदुमणि ने पंजाब के निखिल को और सचिन ने उत्तर प्रदेश के करण को हराया।
महिला 51–54 किग्रा वर्ग में प्रीति ने पंजाब की हरमीत कौर विर्क को 5:0 से हराया, जबकि साक्षी ने आरएसपीबी की पूनम को 4:1 से शिकस्त दी।
टूर्नामेंट के पहले दिन निखत ज़रीन ने लद्दाख की कुलसूमा बानो के खिलाफ पहले राउंड में ही इतनी बढ़त बना ली कि रेफरी को मुकाबला रोकना पड़ा। वहीं पवन बर्तवाल और सुमित के मुकाबले भी तीसरे राउंड में रेफरी स्टॉपेज के जरिए समाप्त हुए। हरियाणा की पूजा (75–80 किग्रा) और जदुमणि सिंह ने भी अपने-अपने मुकाबलों में दबदबा दिखाया।
हालांकि कुछ मुकाबले कड़े भी रहे। असम की लवलीना बोरगोहेन ने सवीटी के खिलाफ 3:2 के करीबी फैसले से जीत दर्ज की। पुरुष वर्ग में पूर्व कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट अमित पंघाल ने भी हरियाणा के प्रियंशु को 3:2 से हराया।
4 जनवरी से शुरू हुई यह चैंपियनशिप 10 जनवरी को समाप्त होगी, जहां सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों में रोमांच अपने चरम पर होगा।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0