ज्योति सिहाग ने 53 किग्रा वर्ग में ओलिंपिक मेडलिस्ट को दी शिकस्त, नोएडा में खेले जा रहे मुकाबलों में हरियाणा का दबदबा
ज्योति सिहाग ने 53 किग्रा वर्ग में ओलिंपिक मेडलिस्ट को दी शिकस्त, नोएडा में खेले जा रहे मुकाबलों में हरियाणा का दबदबा
ख़बर ख़ास, खेल :
प्रो रेसलिंग लीग (PWL) के पांचवें चरण के मुकाबले सात साल बाद एक बार फिर उत्तर प्रदेश के नोएडा में आयोजित किए जा रहे हैं। कुश्ती के इस बड़े मंच पर हरियाणा के पहलवानों का दबदबा हमेशा से रहा है और इस बार भी वही नजारा देखने को मिल रहा है। रविवार रात खेले गए मुकाबलों में भले ही ओलिंपिक मेडलिस्ट अमन सहरावत की टीम को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा, लेकिन व्यक्तिगत प्रदर्शन के लिहाज से हरियाणा के रेसलरों ने फिर अपनी ताकत साबित की।
रविवार को खेले गए मुकाबले में अमन सहरावत की टीम मुंबई टाइगर्स को महाराष्ट्र की टीम के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। यह अमन की टीम की लगातार दूसरी हार रही। हालांकि, इस मुकाबले में भी अमन सहरावत ने अपना दमखम दिखाया और अपने व्यक्तिगत बाउट में शानदार जीत दर्ज की। ओलिंपिक मेडलिस्ट अमन ने तकनीकी कौशल और आक्रामक अंदाज से दर्शकों को प्रभावित किया, लेकिन टीम कुल मिलाकर मुकाबला अपने नाम नहीं कर सकी।
हरियाणा के लिए राहत की बड़ी खबर हिसार जिले की रेसलर ज्योति सिहाग के शानदार प्रदर्शन के रूप में सामने आई। मुंबई टीम की ओर से 53 किग्रा भार वर्ग में उतरने वाली ज्योति सिहाग ने महाराष्ट्र की टीम की क्यूबा मूल की ओलिंपिक मेडलिस्ट गुजमान लोपेज को हराकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। ज्योति की यह जीत खास इसलिए भी मानी जा रही है क्योंकि PWL में यह दूसरी बार है जब हरियाणा की किसी महिला पहलवान ने ओलिंपिक में रजत पदक जीत चुकी रेसलर को मात दी है।
झज्जर और हिसार जिलों के पहलवानों का दबदबा इस लीग में लगातार देखने को मिल रहा है। हरियाणा को कुश्ती की नर्सरी कहा जाता है और PWL के मौजूदा चरण में यह बात एक बार फिर साबित हो रही है। नोएडा में जारी मुकाबलों में आगे भी हरियाणा के पहलवानों से मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0