उन्होंने खास तौर पर घन्नौर विधानसभा क्षेत्र के उन गांवों का दौरा किया जो घग्गर नदी में आई बाढ़ से प्रभावित हुए थे, जैसे कि जंड मंगोली, ऊंटसर, कामी खुर्द और चमारू। उन्होंने गांव वालों की समस्याएं सुनीं और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।