ज़िला और तहसील स्तर के सभी सरकारी अस्पतालों में 30 हज़ार की कीमत वाला कलॉट बस्टर इंजेक्शन मुफ़्त लगाया जायेगा: डा. बलबीर सिंह 23 जिलों के 14 हज़ार से अधिक मरीजों की हुयी स्क्रीनिंग, 583 को किया गया थरोंबोलाईज़ड दिल के दौरे के शुरुआती लक्षणों को अनदेखा करना हो सकता है जानलेवा, लोगों के लिए जागरूकता ज़रूरी: डा. बिशव मोहन