अकाने यामागुची के रिटायर होने से सिंधु को सेमीफाइनल का टिकट, मेंस सिंगल्स में भारत का सफर समाप्त
अकाने यामागुची के रिटायर होने से सिंधु को सेमीफाइनल का टिकट, मेंस सिंगल्स में भारत का सफर समाप्त
ख़बर ख़ास, खेल :
कुआलालंपुर में खेले जा रहे BWF सुपर 1000 मलेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत की स्टार शटलर और दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। शुक्रवार को हुए क्वार्टरफाइनल मुकाबले में सिंधु ने जापान की तीसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी अकाने यामागुची का सामना किया और दमदार शुरुआत के साथ मैच पर अपना दबदबा बना लिया।
क्वार्टरफाइनल में सिंधु ने पहले गेम में आक्रामक खेल दिखाया और महज 11 मिनट में 21-11 से गेम अपने नाम कर लिया। सिंधु की तेज रफ्तार, सटीक स्मैश और कोर्ट कवरेज के आगे यामागुची दबाव में नजर आईं। दूसरे गेम की शुरुआत से पहले ही यामागुची को घुटने में चोट की समस्या हुई, जिसके चलते उन्होंने मैच से हटने का फैसला किया। इसके बाद सिंधु को वॉकओवर के जरिए सेमीफाइनल में प्रवेश मिल गया।
इससे पहले राउंड ऑफ 16 में भी पीवी सिंधु ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया था। गुरुवार को खेले गए मुकाबले में उन्होंने जापान की आठवीं सीड टोमोका मियाजाकी को सीधे गेमों में 21-8, 21-13 से हराया। यह मुकाबला केवल 33 मिनट तक चला, जिसमें सिंधु ने पूरे मैच के दौरान नियंत्रण बनाए रखा और प्रतिद्वंद्वी को वापसी का कोई मौका नहीं दिया।
वहीं, मेंस डबल्स स्पर्धा में भारत की शीर्ष जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है। दोनों खिलाड़ियों की जोड़ी ने अपने दमदार तालमेल और आक्रामक खेल से एक बार फिर साबित किया कि वे विश्व की सर्वश्रेष्ठ जोड़ियों में शामिल हैं।
हालांकि, मेंस सिंगल्स में भारतीय चुनौती इस टूर्नामेंट में समाप्त हो गई है। भारतीय खिलाड़ियों को शुरुआती और प्री-क्वार्टरफाइनल दौर में हार का सामना करना पड़ा, जिससे इस कैटेगरी में भारत का सफर यहीं थम गया।
अब सभी की नजरें पीवी सिंधु के सेमीफाइनल मुकाबले पर टिकी हैं, जहां उनसे एक और मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0