कहा, गरीबों का यह उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कहा, गरीबों का यह उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
खबर खास, एसएएस नगर :
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पंजाब के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने हलके के विधायक कुलवंत सिंह पर कांग्रेस सरकार द्वारा हलके के गांवों में बेघर लोगों को दिए गए पांच-पांच मरले के प्लॉटों पर मकान बनाने में बाधा डालने का आरोप लगाया है और कहा है कि गरीबों का यह उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
आज यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए सिद्धू ने कहा कि हलके के विधायक कुलवंत सिंह अगले चुनाव में अपनी स्पष्ट हार देखकर इतने डरे हुए हैं कि वे गरीब वर्ग के इन बेघर लोगों को यह कहकर धमका रहे हैं कि जब तक वे अगले चुनाव में वोट देने की गारंटी नहीं देते, तब तक वे इन प्लॉटों पर मकान नहीं बना पाएंगे। उन्होंने कहा कि कुर्रा और रायपुर में उन्होंने इस मामले में लोगों के खिलाफ झूठे मामले भी दर्ज कराए हैं। उन्होंने आगे कहा कि गरीबों का यह उत्पीड़न बेहद निंदनीय कृत्य है।
पूर्व मंत्री ने कहा कि कुलवंत सिंह यह कहकर भी गरीब जनता को गुमराह कर रहे हैं कि आम आदमी पार्टी द्वारा हलके के गांवों में बेघर लोगों को पांच-पांच मरले के प्लॉट दिए गए हैं। उन्होंने हलके के गांव बलियाली के 70 लोगों को जनवरी 2022 में पांच-पांच मरले के प्लॉट आवंटित किए जाने संबंधी सरकारी रिकॉर्ड दिखाते हुए कहा कि हलका विधायक अब यह प्रचार कर रहे हैं कि ये प्लॉट आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा दिए गए हैं।
सिद्धू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही समाज के गरीब वर्ग के कल्याण और उनके उत्थान के लिए प्रतिबद्ध रही है। उन्होंने कहा कि इसी मंशा से पिछली कांग्रेस सरकार ने 1 अक्टूबर, 2021 को गांवों में रहने वाले बेघर लोगों को पंचायत की शामलात जमीन से पांच-पांच मरले के प्लॉट देने की नीति बनाई थी, जिसके तहत ये प्लॉट आवंटित किए गए और पक्की सनदें दी गईं।
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस नीति को जारी रखने के बजाय, आम आदमी पार्टी सरकार ने आवंटित प्लॉटों पर भी मकान न बनने देने का गरीब विरोधी रास्ता अपनाया है। उन्होंने कहा कि हलके के विधायक द्वारा गरीब वर्ग के साथ किया जा रहा यह धक्का कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और मकान बनाने में आवंटियों को हर संभव मदद दी जाएगी।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0