मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा राज्य से नशे के उन्मूलन के लिए चलाई जा रही मुहिम "युद्ध नशों विरुद्ध" के 13वें दिन पंजाब पुलिस ने 578 स्थानों पर छापेमारी की और इस कार्रवाई के दौरान 147 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर 95 एफ.आई.आर. दर्ज की। इस तरह, मात्र 13 दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या 1821 हो गई है।