कंट्रोल्ड डैटोनेशन के लिए सावधानी से सुरक्षित जगह पर ले जाया गया आई.ई.डी.: डीजीपी
कंट्रोल्ड डैटोनेशन के लिए सावधानी से सुरक्षित जगह पर ले जाया गया आई.ई.डी.: डीजीपी
खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स यानि एजीटीएफ ने पाकिस्तान के आईएसआई समर्थित सरहद पार से यहां चल रहे आतंकी नेटवर्कों को बड़ा झटका दिया है। एजीटीएफ ने बीकेआई के आतंकवादी हरविंदर रिंदा और लखबीर लंडा द्वारा रची गई बड़ी आतंकी साजिश को सफलतापूर्वक नाकाम करते हुए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस की खेप बरामद की है।
इस बारे में जानकारी देते हुए डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि एजीटीएफ की टीमों को पाकिस्तान से भेजी गई इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) की खेप के बारे विश्वसनीय सूत्रों से ख़ुफ़िया सूचना मिली थी। उन्होंने कहा कि त्वरित कार्यवाही करते हुए एजीटीएफ ने तरनतारन पुलिस के साथ तालमेल करके ज़िले में तलाशी मुहिम चलाई और तरनतारन के नौशहरा पन्नूआं क्षेत्र से एक आईईडी बरामद की।
डीजीपी ने आगे कहा कि आईईडी को तुरंत सुरक्षित ढंग से एक निर्धारित स्थान पर ले जाया गया, जहाँ इसको विस्फोटक आर्डीनैंस डिस्पोज़ल टीम द्वारा कंट्रोल्ड डैटोनेशन के अंतर्गत सफलतापूर्वक बेअसर कर दिया गया। उन्होंने आगे कहा कि पंजाब पुलिस के मुलाजिमों की तत्काल और सक्रिय कार्यवाही ने एक बड़ी वारदात को टाल दिया और लोगों की सुरक्षा को यकीनी बनाया।
अन्य विवरण सांझे करते हुए एडीजीपी एजीटीऐफ प्रमोद बाण ने कहा कि प्राथमिक जांच से पता लगा है कि बरामद आई. ई. डी. को पाकिस्तानी एजेंसियों द्वारा समर्थित आतंकवादी माड्यूलों के द्वारा सरहदी राज्य की शान्ति भंग करने और मासूमों को निशाना बनाने के इरादे के साथ पंजाब में भेजा गया था।
डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल आफ पुलिस, एजीटीएफ गुरमीत सिंह चौहान ने कहा कि तरन तारन के पुलिस थाना सरहाली में विस्फोटक पदार्थ एक्ट की धारा 3, 4 और 5 और बीऐनऐस की धारा 111 के अंतर्गत एफआईआर नंबर 106 केस दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि रिन्दा और लंडा के साथियों का पता लगाने और उनको गिरफ़्तार करने के लिए और जांच जारी है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0