मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों पर राज्य में नशे की बुराई के मुकम्मल खात्मे के लिए चल रही मुहिम ‘युद्ध नशों विरूद्ध’ को 32वें दिन जारी रखते हुए पंजाब पुलिस ने मंगलवार को राज्य भर के सभी रेलवे स्टेशनों पर घेराबंदी और तलाशी अभियान (कासो) चलाया। डीजीपी पंजाब, गौरव यादव के निर्देशों पर यह ऑपरेशन सभी 28 पुलिस जिलों में चलाया गया।