पंजाब के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने कहा कि कृषि क्षेत्र में खुशहाली के बीज बोने के लिए, पंजाब सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के अपने बजट में कृषि और सहायक क्षेत्रों के लिए 14,524 करोड़ रुपये आरक्षित किए हैं और कृषि को एक टिकाऊ एवं लाभदायक उद्यम बनाने के लिए फसली विविधता पर भी जोर दिया गया है।