कहा- मान सरकार की लैंड पूलिंग योजना से सिर्फ भू-माफिया को खतरा यह योजना पूरी तरह पारदर्शी और किसान हितैषी, एक भी किसान के साथ धक्का नहीं होगा - सोंध
कहा- मान सरकार की लैंड पूलिंग योजना से सिर्फ भू-माफिया को खतरा यह योजना पूरी तरह पारदर्शी और किसान हितैषी, एक भी किसान के साथ धक्का नहीं होगा - सोंध
खबर खास, लुधियाना :
लैंड पूलिंग योजना को लेकर कैबिनेट मंत्री तरूण प्रीत सिंह सोंध ने अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल पर हमला बोला और उन्हें भ्रष्टाचारी एवं अहंकारी बताया। उन्होने कहा कि बादल ने आज लुधियाना में बेतुकी और बिना सिर-पैर की बातें की। उनकी बातों में उनका राजनीतिक और आर्थिक स्वार्थ स्पष्ट झलक रहा था।
मंत्री सोध ने आज लुधियाना वेस्ट में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ये बातें कही। उन्होने कहा कि सुखबीर बादल ने पंजाब के लोगों को एक बार फिर गुमराह करने की कोशिश की है। उनका बयान पूरी तरह भ्रामक और झूठ है। सुखबीर बादल अपने समय में बहुत बड़ा भू-माफिया नेक्सस चलाते रहें हैं और अभी भी चला रहे हैं। पंजाब का बच्चा-बच्चा जानता है कि पंजाब में जितने भी अवैध निर्माण हुए, सभी में बादल परिवार की भूमिका रही है।
उन्होंने कहा कि मान सरकार द्वारा शुरू की गई लैंड पूलिंग योजना से किसानों को नहीं, सिर्फ सुखबीर बादल और उनके साथ जुड़े हुए भू-माफिया को खतरा है। योजना के तहत किसी भी किसान भाई के साथ कोई धक्का नहीं होगा। किसान अपनी मर्जी से अपनी जमीन सरकार को लैंड पूल में दे सकता है। सरकार वहां सड़क का निर्माण करेगी, स्ट्रीट लाइट लगाएगी, एसटीपी प्लांट लगाएगी एवं वहां हर तरह के बुनियादी ढांचे का निर्माण करेगी।
सोंध ने कहा कि कि लैंड पूलिंग योजना को लेकर सुखबीर बादल लोगों को गुमराह कर रहे हैं। इस स्कीम से किसानों को फायदा होगा। किसी भी किसान से जबरदस्ती जमीन नहीं ली जाएगी। वह अपनी मर्जी से अपनी जमीन दे सकता है, अगर कोई किसान अपनी जमीन नहीं देना चाहता है तो पहले की तरह उसपर खेती कर सकता है। वहीं जो भी किसान योजना के लिए अपनी जमीन देगा उसे प्रति एकड़ 1000 गज आवासीय और 200 गज व्यवसायिक प्लॉट मिलेगा, जिसकी कीमत आने वाले चार-पांच वर्षों में अभी के मार्केट रेट से कम से कम पांच गुना बढ़ जाएगा, जिससे किसानों को भारी आर्थिक लाभ होगा।
उन्होंने कहा कि सुखबीर बादल और अकाली-भाजपा सरकार ने पंजाब में अपराध नशा और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जिसके कारण आज पंजाब के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में आप सरकार पंजाब से नशा भ्रष्टाचार और अपराध को खत्म करने के लिए लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है।
तरूण प्रीत सोंध ने कहा कि आज बादल किसानों की बात कर रहे हैं लेकिन जब तीन काले कानून आए थे तब वह उसके पक्ष में थे। बाद में उन्होंने यू-टर्न ले लिया। उन्होंने कहा कि सुखबीर बादल बताएं कि उनकी पत्नी हरसिमरत कौर बादल जब केंद्र में फूड प्रोसेसिंग मंत्री थी, तब वे उससे संबंधित कितने प्रोजेक्ट पंजाब में लेकर आए, जबकि फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगने से वास्तव में किसानों की तरक्की होती। लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। उन्होंने किसानों के मामले में हमेशा घड़ियाली आंसू बहाए हैं।
वहीं सुखबीर बादल को एसवाईएल मामले पर भी किसानों को जवाब देना चाहिए कि कैसे उन्होंने अपने आर्थिक हित के लिए हरियाणा के साथ समझौता किया था। उन्होंने कहा कि सुखबीर बादल सिर्फ बचकानी बाते करते हैं। वह अकाल तख्त साहिब का आदेश नहीं मानते। जत्थेदारों की बात नहीं सुनते और पंथ को अपने हाथ की कठपुतली समझते हैं। उन्हें पंजाब के मामले पर बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0