कहा, बीते 24 घंटों में बाढ़ से प्रभावित आबादी में नहीं हुई कोई बढ़ौतरी; 21,929 व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया; 196 राहत कैंप स्थापित, 7108 व्यक्तियों को सुरक्षित स्थानों पर ठहराया गया; अब तक 1.72 लाख हेक्टेयर क्षेत्र की खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा
खबर खास, चंडीगढ़ :
'पंजाब और ऊपरी पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश कम होने के कारण प्रदेश को बाढ़ से कुछ राहत मिली है।' यह कहना है पंजाब के राजस्व, पुनर्वास और आपदा प्रबंधन मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां का। उन्होंने बताया कि जिलों से मिली रिपोर्टों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान प्रभावित आबादी में कोई वृद्धि नहीं हुई, हालांकि कुछ क्षेत्रों में खेती योग्य भूमि प्रभावित हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि इस दौरान किसी जान-माल की हानि की खबर नहीं है।
इस संबंध में और जानकारी साझा करते हुए राजस्व मंत्री ने बताया कि पंजाब भर में बाढ़ प्रभावित इलाकों से 21,929 व्यक्तियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। अब तक गुरदासपुर के (5581) व्यक्ति, फिरोजपुर (3840), फाजिल्का (3953), अमृतसर (2734), पठानकोट (1139), होशियारपुर (1615), कपूरथला (1428), जालंधर (511), बरनाला (539), मानसा (178), मोगा (145), रूपनगर (245) और तरन तारन के (21) व्यक्तियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रदेशभर में 196 राहत कैंप स्थापित किए गए हैं, जिनमें 7108 प्रभावित लोगों को ठहराया गया है, जिनमें सबसे अधिक फाजिल्का के सबसे व्यक्ति (2548), होशियारपुर (1041), फिरोजपुर (776), पठानकोट (693), जालंधर (511), बरनाला (539), अमृतसर (371), रूपनगर (245), मोगा (145), मानसा (89), संगरूर (80), कपूरथला (57) और गुरदासपुर के (13) व्यक्ति शामिल हैं।
राजस्व मंत्री ने बताया कि पिछले 24 घंटों में और 504.16 हेक्टेयर खेती योग्य भूमि प्रभावित हुई है। उन्होंने बताया कि फाजिल्का जिले में 286.5 हेक्टेयर क्षेत्र के बढ़ने से कुल 18,072 हेक्टेयर क्षेत्र प्रभावित हुआ है। इसी प्रकार कपूरथला जिले में 10.09 हेक्टेयर क्षेत्र के बढ़ने से कुल 17,817 हेक्टेयर क्षेत्र प्रभावित हुआ है। लुधियाना में 20 हेक्टेयर क्षेत्र के बढ़ने से कुल 52 हेक्टेयर क्षेत्र प्रभावित हुआ है, जबकि पटियाला में 208 हेक्टेयर क्षेत्र के बढ़ने से कुल 808 हेक्टेयर क्षेत्र प्रभावित हुआ है। अब तक कुल 18 जिलों में 1.72 लाख हेक्टेयर खेती योग्य भूमि को नुकसान पहुंचा है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हालांकि पिछले 24 घंटों में 46 और गांव और 117 लोग प्रभावित हुए हैं, लेकिन इस दौरान किसी मानव जीवन की हानि नहीं हुई है। उल्लेखनीय है कि 1 अगस्त से 4 सितंबर, 2025 तक प्रदेश के 14 जिलों में 43 मौतें हो चुकी हैं।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि 24 घंटों में पटियाला के 20 और गांव, लुधियाना के 12, जालंधर के 10, फाजिल्का के 2 और होशियारपुर व कपूरथला का 1-1 गांव प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि अब तक 22 जिलों के 1948 गांव प्रभावित हुए हैं और 117 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं, जिससे कुल संख्या 3,84,322 हो गई है।
उन्होंने बताया कि एन.डी.आर.एफ. की कुल 24 टीमें राहत और बचाव कार्यों में लगी हुई हैं, जिनमें अमृतसर, जालंधर, लुधियाना और रूपनगर में 2-2, फाजिल्का और गुरदासपुर में 4-4, फिरोजपुर और पटियाला में 3-3, होशियारपुर और पठानकोट में 1-1 टीम तैनात है। इसी तरह कपूरथला में एस.डी.आर.एफ. की 2 टीमें सक्रिय हैं। उन्होंने आगे बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सेना, नौसेना और वायुसेना की 24 टीमों को भी तैनात किया गया है, जबकि भारतीय वायुसेना और सेना के लगभग 35 हेलीकॉप्टर हवाई सहायता प्रदान कर रहे हैं। बी.एस.एफ. ने भी फिरोजपुर में राहत कार्य लगातार जारी रखे हुए हैं। इसके अतिरिक्त 144 नावें और एक सरकारी हेलीकॉप्टर राहत कार्यों में लगे हुए हैं।
Comments 0