अमृतसर के अस्पताल में हार्ट अटैक आया, टाइगर-3 में सलमान के साथ कर चुके हैं काम, मिस्टर इंडिया का भी जीता खिताब
अमृतसर के अस्पताल में हार्ट अटैक आया, टाइगर-3 में सलमान के साथ कर चुके हैं काम, मिस्टर इंडिया का भी जीता खिताब
खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब के शाकाहारी बॉडी बिल्डर और बॉलीवुड एक्टर वरिंदर सिंह घुम्मन का गुरुवार को निधन हो गया। उन्हें अमृतसर के निजी अस्पताल में हार्ट अटैक आया। घुम्मन अमृतसर में मसल्स का ऑपरेशन करवाने के लिए गए थे।
घुम्मन जालंधर के रहने वाले थे और उनकी उम्र करीब 40 साल थी। वह प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर और एक्टर थे। घुम्मन ने बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान के साथ टाइगर थ्री में काम किया था। वह मिस्टर इंडिया भी रह चुके थे। उन्होंने 6 दिन पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर लिखा था- किस्मत में लिखे पर किसी का जोर नहीं। आदमी कुछ और सोचता है और भगवान कुछ और।
2027 में चुनाव लड़ने का ऐलान किया था
घुम्मन ने 2027 में पंजाब में विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। इसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी डाली थी। घुम्मन ने अपने फैंस से पूछा था कि क्या उन्हें 2027 में किसी पार्टी की ओर से चुनाव लड़ना चाहिए या आजाद उम्मीदवार के रूप में। इसके साथ ही घुम्मण ने लिखा था कि चुनाव जीतकर वह पंजाब के युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करेंगे। जिससे युवा पीढ़ी को रोजगार भी मिलेगा। खेलों में युवाओं की बढ़ती रुचि नशे की लत को खत्म कर सकती है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0