पंजाब के मुख्य सूचना कमिश्नर (सी. आई. सी.) इन्दर पाल सिंह धन्ना ने आज हरियाणा के नव-नियुक्त मुख्य सूचना कमिश्नर टीवी एस. एन प्रसाद, आईएएस (सेवामुक्त), पूर्व मुख्य सचिव, हरियाणा के साथ चंडीगढ़ में उनके निवास स्थान पर मुलाकात की।