ऑपरेशन की जानकारी देते हुए स्पेशल डीजीपी (कानून और व्यवस्था) अरपित शुक्ला ने बताया कि 95 राजपत्रित अधिकारियों की निगरानी में 1400 से अधिक पुलिसकर्मियों की भागीदारी वाली 200 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्यभर में 479 स्थानों पर छापेमारी की।
ऑपरेशन की जानकारी देते हुए स्पेशल डीजीपी (कानून और व्यवस्था) अरपित शुक्ला ने बताया कि 95 राजपत्रित अधिकारियों की निगरानी में 1400 से अधिक पुलिसकर्मियों की भागीदारी वाली 200 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्यभर में 479 स्थानों पर छापेमारी की।
खबर खास, चंडीगढ़ :
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों पर राज्य से नशों का पूरी तरह खात्मा करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे ‘युद्ध नशों विरुद्ध’’ के 107वें दिन पंजाब पुलिस ने आज 102 नशा तस्करों को गिरफ़्तार किया और उनके कब्जे से 688 ग्राम हेरोइन, 105 किलो भुक्की, 2164 नशे की गोलियाँ तथा 26,910 रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई। इस प्रकार अभियान के मात्र 107 दिनों में कुल गिरफ़्तार किए गए तस्करों की संख्या 17,749 तक पहुँच चुकी है।
यह ऑपरेशन डीजीपी गौरव यादव के निर्देशों के तहत राज्य के सभी 28 जिलों में एक साथ चलाया गया। ऑपरेशन की जानकारी देते हुए स्पेशल डीजीपी (कानून और व्यवस्था) अरपित शुक्ला ने बताया कि 95 राजपत्रित अधिकारियों की निगरानी में 1400 से अधिक पुलिसकर्मियों की भागीदारी वाली 200 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्यभर में 479 स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान राज्य भर में 76 एफआईआर दर्ज की गईं। उन्होंने आगे बताया कि दिन भर चले इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस टीमों ने 504 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच भी की।
स्पेशल डीजीपी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा नशों के खात्मे के लिए लागू की गई तीन-स्तरीय रणनीति — प्रवर्तन (इन्फोर्समेंट), पुनर्वास (डी-एडिक्शन) और रोकथाम (प्रिवेंशन) — के अंतर्गत पंजाब पुलिस ने आज 55 व्यक्तियों को नशा छोड़ने और पुनर्वास इलाज के लिए प्रेरित किया है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0