मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों पर राज्य से नशों के समुचित खात्मे के लिए चलाए जा रहे “युद्ध नशों विरूद्ध” मुहिम को 21वें दिन भी जारी रखते हुए, पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को 493 स्थलों पर छापेमारी की और राज्य भर में 63 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार करते हुए 47 एफआईआर दर्ज की।