पटियाला से भारतीय जनता पार्टी के एक काउंसलर अनुज खोसला द्वारा नशा तस्कर की जमानत बांड भरने पर भाजपा बुरी तरह घिर गई है। 'आप' सांसद मलविंदर सिंह कंग ने भाजपा पर तीखा हमला बोला और दावा किया कि भाजपा पंजाब के नशा तस्करों की असली संरक्षक है। उसके नेता लगातार तस्करों का बचाव कर रहे हैं और उसे राजनीतिक संरक्षण दे रहे हैं।