मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा शुरू की गई ’युद्ध नशों विरूद्ध’ के दौरान राज्य में नशों के पूर्ण खात्मे के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए स्वास्थ्य और परिवार भलाई मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने आज गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) के साथ एक उच्च-स्तरीय सलाहकार और सहयोगी बैठक के दौरान पांच-पक्षीय कार्य योजना का आगाज़ किया। यह रणनीति नशों की आपूर्ति, मांग, नुकसान और स्टिग्मा को घटाकर नशों से निपटने के लिए राज्य की पहुंच में मिसाली बदलाव को दर्शाती है।