आप पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने सभी नेताओं का पार्टी में किया स्वागत
आप पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने सभी नेताओं का पार्टी में किया स्वागत
खबर खास, चंडीगढ़/नकोदर :
नकोदर में अकाली दल को बड़ा झटका लगा है। मंगलवार को सैकड़ों अकाली कार्यकर्ता नेता समेत कई पार्षद आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। इसके अलावा क्षेत्र के कई प्रमुख समाजसेवियों ने भी आप का दामन थामा।
आप पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने सभी नेताओं को औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल कराया और उनका स्वागत किया। इस मौके पर नकोदर से पार्टी की विधायक इंदरजीत कौर मान भी उनके साथ मौजूद थीं।
आप में शामिल होने वाले नेताओं में राजीव मिश्रा(नगर परिषद नूरमहल के पार्षद और नूरमहल एवं छिंज समिति के चेयरमैन और लायन क्लब के अध्यक्ष, प्रेम कुमार (राजू) अध्यक्ष दोआबा ज़ोन एससी विंग शिरोमणि अकाली दल, संचू वाधवा अध्यक्ष लायन क्लब नूरमहल और प्रमुख समाजसेवी संदीप कुमार मिट्टू व संजीव वर्मा, रजनीश बब्बर पूर्व अध्यक्ष एसओआई (यूथ अकाली दल, अध्यक्ष खालसा कॉलेज यूथ विंग) शिवम सेतिया, जसवीर सिंह उप्पल वर्तमान पंच, हरि देव खोसला, प्रहलाद शर्मा (वरिष्ठ नेता) यूथ अकाली दल, मनीष कुमार नैय्यर समाजसेवी, सोनू उप्पल वरिष्ठ अकाली नेता प्रमुख हैं।
अरोड़ा ने सभी नेताओं का पार्टी में स्वागत किया और कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार नकोदर के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पार्टी की नीतियों और पिछले तीन वर्षों में आप सरकार के कार्यों से प्रभावित होकर हर दिन सैकड़ों लोग पार्टी में शामिल हो रहे हैं और पंजाब में जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत कर रहे हैं।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0