एसजी पाइपर्स को 6-1 से हराकर तालिका में शीर्ष पर कायम, बर्न्स और हेंड्रिक्स ने टीम प्रदर्शन को बताया जीत की कुंजी
एसजी पाइपर्स को 6-1 से हराकर तालिका में शीर्ष पर कायम, बर्न्स और हेंड्रिक्स ने टीम प्रदर्शन को बताया जीत की कुंजी
ख़बर ख़ास, खेल :
मेंस हॉकी इंडिया लीग 2025–26 में कलिंगा लांसर्स ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है। शनिवार को कलिंगा हॉकी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में लांसर्स ने एसजी पाइपर्स को 6-1 के बड़े अंतर से हराया। इस जीत के साथ टीम ने लगातार पांचवीं जीत दर्ज की और पांच मैचों में 14 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर बनी हुई है।
इस मुकाबले में कूपर बर्न्स और बेल्जियम के स्टार ड्रैग फ्लिकर अलेक्जेंडर हेंड्रिक्स ने दो-दो गोल दागे। बर्न्स ने 8वें और 23वें मिनट में गोल किए, जबकि हेंड्रिक्स ने 39वें और 56वें मिनट में गोल कर टीम की जीत को मजबूत किया। इसके अलावा क्रेग माराइस (10वां मिनट) और अंगद सिंह (54वां मिनट) ने भी एक-एक गोल का योगदान दिया।
मैच के बाद अलेक्जेंडर हेंड्रिक्स ने कहा कि टीम का फोकस पूरी तरह निरंतरता पर है। उन्होंने कहा कि टीम का मनोबल ऊंचा है, लेकिन खिलाड़ी जमीन से जुड़े रहकर हर मैच में सुधार पर ध्यान दे रहे हैं। हेंड्रिक्स ने पेनल्टी कॉर्नर की अहमियत पर भी जोर दिया और बताया कि गोल सिर्फ ड्रैग फ्लिक से नहीं, बल्कि पूरी टीम के सामूहिक प्रयास से संभव होते हैं।
कूपर बर्न्स ने घरेलू मैदान पर मिले समर्थन की सराहना करते हुए कहा कि दर्शकों की मौजूदगी ने टीम को अतिरिक्त ऊर्जा दी। उन्होंने कहा कि गोल करना अच्छा लगता है, लेकिन असली फोकस टीमवर्क और सर्कल के अंदर सही मौके बनाने पर रहता है। उनके दोनों गोल बेहतरीन टीम मूव्स का नतीजा थे।
डिफेंस को लेकर हेंड्रिक्स ने कहा कि पूरी टीम एकजुट होकर खेल रही है। फॉरवर्ड्स का पीछे ट्रैक करना, खिलाड़ियों का डाइव लगाना और लगातार कम्युनिकेशन टीम को संतुलन देता है। गोलकीपर कृष्ण पाठक की मौजूदगी से डिफेंस को अतिरिक्त आत्मविश्वास मिलता है।
प्लेऑफ में जगह पक्की करने के बावजूद बर्न्स ने कहा कि टीम हर मैच को “मस्ट विन” की तरह ले रही है और लीग चरण में शीर्ष स्थान हासिल करने के इरादे से आगे बढ़ रही है। अब कलिंगा लांसर्स का अगला मुकाबला तमिलनाडु ड्रैगन्स से होगा।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0