मजीठा में नकली शराब पीने से 14 लोगों की हुई मौत पर अकाली दल के नेता विक्रम मजीठिया द्वारा मुख्य आरोपी के संबंध में दिए गए बयान को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद मलविंदर सिंह कंग ने सवाल उठाया और मजीठिया पर राजनीति करने का आरोप लगाया।
मजीठा में नकली शराब पीने से 14 लोगों की हुई मौत पर अकाली दल के नेता विक्रम मजीठिया द्वारा मुख्य आरोपी के संबंध में दिए गए बयान को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद मलविंदर सिंह कंग ने सवाल उठाया और मजीठिया पर राजनीति करने का आरोप लगाया।
सांसद मलविंदर कंग ने बिक्रम मजीठिया के बयान पर उठाए सवाल, पूछा - उन्हें कैसे पता कि मुजरिम असली है या नकली?
कंग बोले- अगर असली गुनहगारों की जानकारी है तो पुलिस को बताएं, इस तरह जनता को गुमराह न करें
खबर खास, चंडीगढ़ :
मजीठा में नकली शराब पीने से 14 लोगों की हुई मौत पर अकाली दल के नेता विक्रम मजीठिया द्वारा मुख्य आरोपी के संबंध में दिए गए बयान को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद मलविंदर सिंह कंग ने सवाल उठाया और मजीठिया पर राजनीति करने का आरोप लगाया।
कंग ने सवाल करते हुए कहा कि पंजाब पुलिस ने जिन आरोपियों को पकड़ा है उसके बारे में विक्रम मजीठिया को कैसे पता कि वह असली है या नकली। उन्होंने कहा कि जिस आत्मविश्वास के साथ वह दावा रहे हैं, उससे लगता है कि उनकी मुजरिमों से अच्छी जान पहचान है या फिर वह सफेद झूठ बोल रहे है।
कंग ने कहा कि अगर मजीठिया को लगता है कि पकड़े गए आरोपी गलत है तो फिर वह असली आरोपी के नाम पुलिस को बता दें। इस तरह के बयान देकर लोगों को गुमराह न करें। कंग ने कहा कि अब इतना बड़ा दावा करने के बाद अगर मजीठिया मुख्य आरोपी का नाम नहीं बताते तो इसका मतलब होगा कि वह मुजरिमों को राजनीतिक संरक्षण दे रहे हैं।
आप सांसद ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं की विक्रम मजीठिया को असली गुनहगारों के बारे में पता हो क्योंकि अतीत में उनका नाम कई सारे नशा तस्करों के साथ जुड़ता रहा है। उनके बयान के बाद अब यहां भी एक बड़ा सवाल उठता है कि इस घटना में कहीं वह खुद भी तो शामिल नहीं है?
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0