महाराजा रणजीत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी इंस्टीट्यूट (एमआरएसएएफपीआई), एसएएस नगर (मोहाली) के 13 कैडेटों का पिछले दो महीनों में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) और अन्य रक्षा प्रशिक्षण अकादमियों में चयन होने से एक नया मील का पत्थर स्थापित हुआ है।
महाराजा रणजीत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी इंस्टीट्यूट (एमआरएसएएफपीआई), एसएएस नगर (मोहाली) के 13 कैडेटों का पिछले दो महीनों में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) और अन्य रक्षा प्रशिक्षण अकादमियों में चयन होने से एक नया मील का पत्थर स्थापित हुआ है।
खबर खास, चंडीगढ़ :
महाराजा रणजीत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी इंस्टीट्यूट (एमआरएसएएफपीआई), एसएएस नगर (मोहाली) के 13 कैडेटों का पिछले दो महीनों में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) और अन्य रक्षा प्रशिक्षण अकादमियों में चयन होने से एक नया मील का पत्थर स्थापित हुआ है।
इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए आज पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार के राज्य में सत्ता संभालने के बाद इस संस्था के विभिन्न रक्षा प्रशिक्षण अकादमियों में चुने जाने वाले कैडेटों की संख्या 66 तक पहुंच गई है। यह सफलता रक्षा सेवाओं में शामिल होने के इच्छुक युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने के प्रति प्रदेश सरकार की वचनबद्धता का प्रमाण है।
उन्होंने बताया कि आठ कैडेट अमरनप्रीत सिंह, केशव सिंगला, सूर्यावर्धन सिंह, फतेहवीर सिंह, सूर्यान्श ठाकुर, भवतेवीर सिंह, राघव शर्मा और साहिल शर्मा एन.डी.ए.-153 कोर्स के लिए एन.डी.ए., खड़कीवाला (पुणे) में शामिल हुए हैं। इसी तरह, अनिकेत शर्मा मध्य प्रदेश के महू में कैडेट्स ट्रेनिंग विंग (सी.टी.डब्ल्यू) में शामिल हुआ, जबकि मानस तनेजा तकनीकी प्रवेश योजना (टी.ई.एस.)-52 कोर्स के लिए तेलंगाना के सिकंदराबाद में सी.टी.डब्ल्यू में शामिल हुआ। उन्होंने आगे बताया कि वासू महिता 217 ए.एफ.ए. कोर्स के लिए एयर फोर्स अकादमी (ए.एफ.ए.), डुंडीगल में शामिल हुआ। जसकरण सिंह (एम.आर.एस.ए.एफ.पी.आई. का सी.टी.डब्ल्यू) ए.एफ.ए. के 217 कोर्स में शामिल हुआ, जबकि प्रशांत कुमार (एम.आर.एस.ए.एफ.पी.आई. का सी.टी.डब्ल्यू) रीमाउंट वेटरनरी कोर सेंटर एंड कॉलेज, मेरठ में 92 आर.वी.वाइ.ओ. (रीमाउंट वेटरनरी यंग अफसर) कोर्स में शामिल हुआ।
जिक्रयोग्य है कि कैडेट अरमानप्रीत सिंह ने एन.डी.ए.-153 कोर्स के लिए ऑल इंडिया मेरिट सूची में पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि केशव सिंगला ने इसी कोर्स के लिए ऑल इंडिया मेरिट में 15वां रैंक प्राप्त किया। कैबिनेट मंत्री ने इन कैडेटों को रक्षा सेवाओं में करियर के चुनाव पर बधाई दी और रक्षा सेवाओं में उनकी शिक्षा और सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।
इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर मेजर जनरल अजय एच चौहान, वी.एस.एम., ने बताया कि संस्था के पांच और कैडेट मार्च 2025 में शुरू होने वाले कोर्स के लिए जॉइनिंग लेटर का इंतज़ार कर रहे हैं। इसके अलावा, 13वें कोर्स के कैडेट अपने सर्विसेज सलेक्शन बोर्ड (एस.एस.बी.) के इंटरव्यू दे रहे हैं।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
पराली प्रबंधन के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने को लेकर पीएचडीसीसीआई ने किया कांफ्रैंस का आयोजन
November 09, 2024आप ने पंजाब के लोगों का जताया आभार, पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया जीत का श्रेय
November 24, 2024
Comments 0