कहा, मुझे सांसद ने किया खराब, बस में धक्के खाने पड़े, पर अब अदालत ने तोड़ा घमंड
कहा, मुझे सांसद ने किया खराब, बस में धक्के खाने पड़े, पर अब अदालत ने तोड़ा घमंड
खबर खास, चंडीगढ़ :
किसान आंदोलन में बुजुर्ग किसान को 100 रुपए लेकर धरने में बैठने वाली कहने पर भले ही बठिंडा अदालत में मंडी से सांसद कंगना रनौत ने माफी मांग ली है, लेकिन बावजूद इसके उनकी मुश्किलें कम होती दिख नहीं रही हैं। बुजुर्ग किसान महेंद्र कौर अब कंगना को किसी भी सूरत में माफ करने को दिखाई नहीं दे रहीं। उन्होंने साफ किया है कि 'माफी का समय चार साल पहले था, अब मैं केस लडूंगी।'
गौर रहे कि 2021 मं किसान आंदोलन के दौरान कंगना ने बठिंडा के बहादुरगढ़ जंडिया की रहने वाली बुजुर्ग किसान महिंदर कौर (87) को 100 रुपए लेकर धरने में शामिल होने वाली महिला बताते हुए ट्वीट किया था। उसी मामले में महिंदर कौर ने अदालत में मामला दर्ज करवाया था।
महिंदर कौर ने कहा कि वह कंगना की माफी की बात को खारिज करती हैं। माफी का समय तो चार साल पहले था और अब समय निकल चुका है। यदि माफी ही मांगनी थी तो तभी मांगनी चाहिए थी।
महिंदर कौर के मुताबिक कंगना ने उन्हें इन चार सालों मं खराब करके रखा। वह खुद तो मौज से बैठी रहती हैं, लेकिन वह खुद घंटों बस में धक्के खाकर चंडीगढ़ और दिल्ली जाती रहीं। उन्होंने कहा कि अब जब अदालत ने बठिंडा बुला ही लिया तो माफी किस बात की? कहा, वह हमारी निंदा करती थी लेकिन सरकारों की बड़ाई करती थी। उन्होंने कहा कि कंगना बड़ी अदाकारा हैं और उसके मन में पैसे का घमंड था। लेकिन कानून सबके लिए एक है, चाहे वो अमीर हो या गरीब। कानून के आगे उन्हें भी पेश होना पड़ा।
गौर रहे कि इस मामले में 27 अक्तूबर को कंगना बठिंडा की अदालत में पेश हुईं और उन्होंने अदालत में माफी भी मांगी। बाद में पत्रकारों से बातचीत में कंगना ने कहा कि उन्होंने माता जी (महेंद्र कौर) के पति को भी संदेश दिया है कि मैं सपने में भी ऐसा कुछ नहीं सोच सकती, जितना बड़ा मुद्दा यह बन गया है। हर माता मेरे लिए, चाहे वह हिमाचल की हो, चाहे पंजाब की हो, मेरे लिए पूजनीय हैं। उन्होंने दावा किया कि यह एक 'मीम' था जिसमें कई महिलाएं शामिल थीं और किसी एक व्यक्ति विशेष को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की गई थी। अगर माता जी को कोई ठेस पहुँची है तो उसको लेकर मुझे दुख है।
गौर रहे कि कंगना ने अधिवक्ता गौतम यादव नामक एक यूजर के ट्वीट को री-टवीट ही नहीं किया बल्कि महिंदर कौर की तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा 'हा हा हा यह वही दादी है जिसे टाईम मैगजीन में भारत की अत्याधिक शक्तिशाली महिला के रूप में फीचर किया था... और यह 100 रुपए में उपलब्ध है।पाकिस्तानी पत्रकारों ने भारत के लिए शर्मनाक तरीके से इंटरनेशनल पीआर को हाईजैक कर लिया है। हमें इंटरनेशनल लेवल पर बोलने के लिए अपने
ही लोगों की जरूरत है।’
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0