हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने रादौर नगर निगम के क्षेत्र पंजेटो का माजरा, पीर माजरा, रामनगर/आर्य नगर, बैंक कॉलोनी, सुढल व कांसापुर का धन्यवादी दौरा कर हलके की जनता की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए।