सूत्रधार कला संगम कुल्लू की कार्यकारिणी बैठक सूत्रधार भवन के कार्यालय में संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी जून माह में होने वाले 48वें सूत्रधार वर्षगांठ उत्सव के विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
सूत्रधार कला संगम कुल्लू की कार्यकारिणी बैठक सूत्रधार भवन के कार्यालय में संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी जून माह में होने वाले 48वें सूत्रधार वर्षगांठ उत्सव के विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
खबर खास, कुल्लू :
सूत्रधार कला संगम कुल्लू की कार्यकारिणी बैठक सूत्रधार भवन के कार्यालय में संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी जून माह में होने वाले 48वें सूत्रधार वर्षगांठ उत्सव के विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
बैठक में संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन ने जानकारी देते हुए कहा कि अत्यंत हर्ष का विषय है कि वर्तमान वर्ष 2025 में संस्था अपने 48 वर्ष पूर्ण कर रही है। अपने विगत 48 वर्षों के इतिहास में संस्था ने कला संस्कृति के क्षेत्र में कई बार हिमाचल प्रदेश, भारत वर्ष के विभिन्न प्रान्तों में तथा विदेशों में अपनी प्रस्तुतियों से अनेक आयामों को स्थापित किया हैं। संस्था का मूल उदेश्य उभरती हुई युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना, समाज सेवा तथा अपनी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण करना है । संस्था द्वारा निरंतर 5 दशकों से युवा शक्ति को कला संस्कृति के माध्यम से जोड़ कर उन्हें सृजनात्मक कार्यों में संलिप्त किया गया है ताकि वे कला-निपुण होने के साथ-साथ समाज में व्याप्त दुर्व्यसनों से बचे रहें।
उन्होंने कहा कि हमारी संस्था द्वारा हर वर्ष की भान्ति इस बार भी आगामी जून माह में स्थानीय निजी व सरकारी पाठशालाओं की सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन 19 जून से 21 जून 2025 को ऐतिहासिक लाल चन्द प्रार्थी कलाकेन्द्र कुल्लू व अटल सदन कुल्लू में करने जा रही है जिसमें लोकनृत्य, समहू नृत्य, लघुनाटक, समूह गान, प्रिंसेस सूत्रधार, फैशन शो, वाद्यवृन्द, लोक गीत, फिल्म गीत, शास्त्रीय गायन तथा फैंसी ड्रैस की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा ।
उन्होंने कहा कि इन विभिन्न 11 सांस्कृतिक विधाओं में यदि कोई भी निजी या सरकारी विद्यालय एक या एक से अधिक किन्हीं भी प्रस्तुतियों में भाग लेना चाहता है तो आप इस हेतु दिनांक 30 मई 2025 तक पत्र, ईमेल (sutradhar.kullu@gmail.com) या WhatsApp (78765-66647) के माध्यम से अपनी सहमति प्रदान कर सकते हैं । इस तीन दिवसीय सूत्रधार वर्षगांठ उत्सव में पाठशालाओं की प्रतियोगिताओं के अलावा संस्था के कलाकारों द्वारा भी अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां दी जाएगी।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0