चंडीगढ़ स्थित लोकल गवर्नमेंट भवन में हुआ शपथ ग्रहण समारोह
चंडीगढ़ स्थित लोकल गवर्नमेंट भवन में हुआ शपथ ग्रहण समारोह
ख़बर ख़ास, चंडीगढ़ :
कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने मंगलवार को पंजाब राज्य विद्युत विनियामक आयोग (पीएसईआरसी) के नवनियुक्त सदस्य रवि कुमार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। यह शपथ ग्रहण समारोह चंडीगढ़ के सेक्टर-35 स्थित लोकल गवर्नमेंट भवन में आयोजित किया गया। समारोह में वरिष्ठ अधिकारी, गणमान्य व्यक्ति और रवि कुमार के परिजन उपस्थित रहे।
शपथ लेने के बाद रवि कुमार ने औपचारिक रूप से पंजाब राज्य विद्युत विनियामक आयोग के सदस्य का कार्यभार संभाल लिया। कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने उन्हें शपथ दिलाने के बाद शुभकामनाएं दीं और विश्वास जताया कि रवि कुमार अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करेंगे।
समारोह के बाद अपने संबोधन में रवि कुमार ने कहा कि वह अपने पद की जिम्मेदारियों का निर्वहन अपनी पूरी क्षमता, ज्ञान और विश्वास के साथ करेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह अत्यंत समर्पण, निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे और आयोग की गरिमा को बनाए रखेंगे। रवि कुमार ने राज्य सरकार का आभार भी व्यक्त किया और कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह उसे पूरी निष्ठा से निभाएंगे।
पंजाब राज्य विद्युत विनियामक आयोग राज्य के बिजली क्षेत्र में अहम भूमिका निभाता है। आयोग बिजली दरों का निर्धारण, लाइसेंसिंग और उपभोक्ताओं को विश्वसनीय व किफायती बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का कार्य करता है। नए सदस्य की नियुक्ति से आयोग के कामकाज को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।
शपथ ग्रहण समारोह में पीएसईआरसी के चेयरपर्सन विश्वजीत खन्ना भी मौजूद रहे। इसके अलावा बिजली विभाग के सचिव बसंत गर्ग (आईएएस), अन्य वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति भी समारोह में शामिल हुए। रवि कुमार के परिवार के सदस्य भी इस अवसर पर उपस्थित रहे, जिससे यह कार्यक्रम उनके लिए यादगार बन गया।
अधिकारियों ने बताया कि प्रशासनिक और नियामक मामलों में अपने अनुभव के आधार पर रवि कुमार आयोग के कार्यों में सकारात्मक योगदान देंगे। राज्य सरकार ने दोहराया कि वह बिजली क्षेत्र में पारदर्शिता, दक्षता और उपभोक्ता हितों को मजबूत करने के लिए नियामक संस्थाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
समारोह के अंत में उपस्थित लोगों ने रवि कुमार को बधाई और शुभकामनाएं दीं।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0