उन्होंने बताया कि यह प्रोजेक्ट 15 महीनों में तैयार हो जाएगा और इसके तहत मुदकी के 2400 घरों को पीने योग्य साफ पानी उपलब्ध करवाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि यह प्रोजेक्ट 15 महीनों में तैयार हो जाएगा और इसके तहत मुदकी के 2400 घरों को पीने योग्य साफ पानी उपलब्ध करवाया जाएगा।
मुदकी में 14.27 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगा प्रोजेक्ट, 2400 घरों तक पहुँचेगा नहरी जल: डॉ. रवजोत सिंह
खबर खास, चंडीगढ़/ फिरोज़पुर:
फिरोज़पुर देहात हलके के कस्बा मुदकी की नगर पंचायत सीमा के अंतर्गत आने वाले हर घर को पीने योग्य साफ नहरी पानी मुहैया करवाने के उद्देश्य से आज स्थानीय निकाय एवं संसदीय कार्यों के कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने 14.27 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाले प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी।
कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में तैयार होने वाला यह मेगा प्रोजेक्ट मुदकी निवासियों के लिए प्रकृति से भरपूर नहरी जल के रूप में एक बड़ा तोहफ़ा होगा जो उन्हें स्वस्थ जीवन प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि यह प्रोजेक्ट 15 महीनों में तैयार हो जाएगा और इसके तहत मुदकी के 2400 घरों को पीने योग्य साफ पानी उपलब्ध करवाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अमृत योजना के तहत बनने वाले इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत हर घर तक पानी पहुँचाने के लिए लगभग 33.69 किलोमीटर लंबाई में पीने योग्य पानी की नई पाइपें बिछाई जाएँगी, घर-घर में कनेक्शन दिए जाएँगे और एक ऊँची पानी की टंकी भी बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पूरे पंजाब में हर क्षेत्र में विकास किया जा रहा है। मुदकी निवासियों की माँग पर कैबिनेट मंत्री ने भरोसा दिलाया कि मुदकी में और भी विकास कार्य करवाए जाएँगे और फंड की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
विधायक रजनीश कुमार दहिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद मुदकी में ऐतिहासिक विकास कार्य हो रहे हैं। क्षेत्र की तरक्की और लोगों की सेवा के लिए वह हमेशा प्रयासरत रहते हैं। इस मेगा प्रोजेक्ट से मुदकी निवासियों को प्रकृति से भरपूर साफ नहरी पानी के रूप में स्वस्थ जीवन मिलेगा। इससे पहले भी मुदकी में करीब 22 करोड़ रुपये का सीवरेज प्रोजेक्ट चल रहा है, जो लगभग 75% पूरा हो चुका है। इसके पूरा होने के बाद लोगों को गंदे पानी और गली-नालियों की समस्या से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट सभी के सहयोग से ही संभव हुए हैं। उन्होंने मुदकी के सभी निवासियों से आपसी भाईचारा बनाए रखने और मुदकी को विकास की राह पर आगे ले जाने की अपील की। प्रोजेक्ट की आधारशिला रखे जाने पर विधायक दहिया ने मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह मान और कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह का धन्यवाद किया।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0