भोगपुर हाईवे पर इनोवा और ऑटो की टक्कर, चार लोग गंभीर घायल, आरोपी चालक फरार
भोगपुर हाईवे पर इनोवा और ऑटो की टक्कर, चार लोग गंभीर घायल, आरोपी चालक फरार
ख़बर ख़ास ,चंडीगढ़ :
जालंधर के भोगपुर हाईवे पर गांव रायपुर के पास बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में ऑटो चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज एक निजी अस्पताल में जारी है। मृतक और घायल सभी हरियाणा के अंबाला जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार बुधवार रात करीब 8 बजे पठानकोट–जालंधर हाईवे पर तेज रफ्तार इनोवा कार ने एक ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो पलटकर डिवाइडर पार करते हुए सड़क की दूसरी साइड चला गया। इसी दौरान सामने से आ रही एक अन्य कार ने भी ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे हादसा और भी गंभीर हो गया।
दुर्घटना के समय ऑटो में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि ऑटो चालक की हालत गंभीर बनी हुई थी। उसे तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतकों की पहचान प्रिंस और करण, निवासी गांव शेर ढोला, शाहाबाद (अंबाला, हरियाणा) तथा ऑटो चालक सुनील कुमार, निवासी ऋषि नगर, जालंधर के रूप में हुई है।
हादसे में घायल हुए लोगों में चितराम, खुशप्रीत, करमवीर और विक्की शामिल हैं, जो सभी गांव शेर ढोला, शाहाबाद अंबाला के निवासी हैं। बताया जा रहा है कि ऑटो चालक सुनील कुमार पठानकोट चौक से सवारियां लेकर बल्लां की ओर जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ।
सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स के एएसआई सतनाम सिंह टीम सहित मौके पर पहुंचे। क्षतिग्रस्त ऑटो को सड़क से हटाया गया और घायलों को निजी अस्पताल तथा मृतकों के शवों को सिविल अस्पताल जालंधर भेजा गया। थाना मकसूदां की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इनोवा वाहन को होशियारपुर के टांडा से बरामद कर लिया है, जबकि आरोपी चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार घायलों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0