पंजाब सरकार से अपील की, सीएम मान से निजी तौर पर इस मामले में हस्तक्षेप करने को कहा परगट बोले- कांग्रेस सरकार में बनी पॉलिसी के तहत 12 साल से अधिक पुराने कब्जाधारियों को मिलना चाहिए मालिकाना हक
पंजाब सरकार से अपील की, सीएम मान से निजी तौर पर इस मामले में हस्तक्षेप करने को कहा परगट बोले- कांग्रेस सरकार में बनी पॉलिसी के तहत 12 साल से अधिक पुराने कब्जाधारियों को मिलना चाहिए मालिकाना हक
खबर खास, चंडीगढ़ :
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और विधायक पद्मश्री परगट सिंह ने साफ कर दिया है कि कांग्रेस पार्टी जालंधर के अंबेडकर नगर के 700-800 घरों को किसी भी कीमत पर उजड़ने नहीं देगी। इन सभी परिवारों को कांग्रेस की तरफ से कानूनी सहायता सहित हर संभव मदद मुहैया करवाई जाएगी।
उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से अपील की है कि वह खुद निजी तौर पर हस्ताक्षेप करके इस मामले को हल करवाएं। ताकि लोगों को न्याय मिल सके। उन्हें मौका मिलता है तो वह खुद भी मुख्यमंत्री से भी मुलाकात करेंगे।
परगट सिंह ने कहा कि निवर्तमान कांग्रेस सरकार ने पॉलिसी बनाई थी कि 12 साल से अधिक समय तक कोई व्यक्ति अगर किसी जमीन पर काबिज है तो उसे कुछ पैसे लेकर मालिकाना हक दिया जाना चाहिए। इस पॉलिसी को कांग्रेस सरकार ने लागू करने की तैयारी कर ली थी, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि इससे पहले पंजाब में कांग्रेस की सरकार बदल गई। मौजूदा सत्ताधारी आम आदमी पार्टी की सरकार ने इस पॉलिसी को आगे नहीं बढ़ाया। जिसकी वजह से इस पॉलिसी का लोगों को लाभ नहीं मिल पाया।
पूर्व शिक्षा मंत्री परगट सिंह ने कहा कि यह सिर्फ 700-800 घरों की बात नहीं बल्कि इतने परिवारों को उजाड़े जाने की बात है। ऐसा हरगीज नहीं होने दिया जाएगा। भले ही बिजली विभाग की इस जमीन पर लोगों ने कब्जा कर रखा हो, लेकिन वह करीब 70 साल से वहां बसे हुए हैं। कुछ ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनवा लिए हैं, लेकिन अधिकतर मकानों में लोगों ने अपने खून पसीने की कमाई लगाई हुई है।
उन्होंने कहा कि अब आप सरकार को चाहिए कि इन लोगों को उजाड़ने की बजाए उनसे कुछ पैसे लेकर मालिकाना हक दे। उन्होंने कहा कि वह कब्जों को हिमायत नहीं करते हैं, लेकिन इतने साल बाद लोगों को उजाड़ना ठीक नहीं है। न्याय मिलने तक कांग्रेस इन लोगों के साथ खड़ी है और कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए भी लोगों की मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि अंबेडकर नगर को दूसरा लतीफपुरा नहीं बनने दिया जाएगा।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0