पांचवें T20 में 15 रन की जीत के साथ भारत ने लगातार तीसरी बार 5-0 से सीरीज़ अपने नाम की
पांचवें T20 में 15 रन की जीत के साथ भारत ने लगातार तीसरी बार 5-0 से सीरीज़ अपने नाम की
खबर खास, खेल :
चंडीगढ़, 31 दिसंबर 2025 — IND Vs SL: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया। टीम इंडिया ने पांचवें और अंतिम T20 मुकाबले में श्रीलंका को 15 रन से हराकर सीरीज़ 5-0 से क्लीन स्वीप कर ली। यह तीसरी बार है जब भारतीय महिला टीम ने किसी T20 सीरीज़ में 5-0 से जीत दर्ज की है। इससे पहले भारत ने वेस्टइंडीज और बांग्लादेश को भी इसी अंतर से मात दी थी।
मंगलवार को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 175 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में श्रीलंका की टीम संघर्ष के बावजूद 7 विकेट पर 160 रन ही बना सकी और लक्ष्य से 15 रन पीछे रह गई।
भारत की पारी में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक बार फिर अपने अनुभव और नेतृत्व का शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 43 गेंदों पर 68 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमें आक्रामकता और संयम का संतुलन साफ नजर आया। उनके अलावा अरुंधति रेड्डी ने 27 रन और अमनजोत कौर ने 21 रनों का अहम योगदान दिया। श्रीलंका की ओर से चमारी अटापट्टू, कवीशा दिलहारी और रश्मिका सेवंडी ने 2-2 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाज़ों को रोकने की कोशिश की।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दूसरे ओवर में ही कप्तान चमारी अटापट्टू का विकेट गिर गया, जिससे टीम दबाव में आ गई। इसके बाद हसिनी परेरा और इमेशा दुलानी ने पारी को संभालते हुए 79 रन की अहम साझेदारी की। इमेशा दुलानी ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 50 रन बनाए, लेकिन उनके आउट होते ही श्रीलंका की रन गति धीमी पड़ गई।
भारतीय गेंदबाज़ों ने सामूहिक प्रदर्शन करते हुए मैच पर पकड़ बनाए रखी। श्री चरनी, स्नेह राणा, वैष्णवी शर्मा, दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी और अमनजोत कौर ने एक-एक विकेट झटके। आखिरी ओवरों में कसी हुई गेंदबाज़ी ने श्रीलंका की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
इस जीत के साथ भारतीय महिला टीम ने न सिर्फ सीरीज़ पर कब्ज़ा जमाया, बल्कि अपने आत्मविश्वास और टीम संतुलन का भी शानदार प्रदर्शन किया। आने वाले अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों से पहले यह क्लीन स्वीप भारत के लिए एक बड़ा मनोबल बढ़ाने वाला साबित होगा।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0