शीर्ष खिलाड़ियों के हटने के बाद भारतीय शटलर्स को मिला बड़ा मौका, पहले दौर में होंगे ऑल-इंडिया मुकाबले
शीर्ष खिलाड़ियों के हटने के बाद भारतीय शटलर्स को मिला बड़ा मौका, पहले दौर में होंगे ऑल-इंडिया मुकाबले
ख़बर ख़ास, खेल :
भारत की उभरती हुई बैडमिंटन खिलाड़ी तन्वी शर्मा और पुरुष एकल खिलाड़ी एम. थारुन मन्नेपल्ली को बीडब्ल्यूएफ इंडिया ओपन 2026 के मेन ड्रॉ में जगह मिल गई है। टूर्नामेंट की पूर्व संध्या पर कुछ शीर्ष अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के हटने के बाद यह मौका भारतीय खिलाड़ियों को मिला। इसके अलावा महिला युगल की राष्ट्रीय चैंपियन जोड़ी अश्विनी भट के. और शिखा गौतम को भी मुख्य ड्रॉ में प्रमोशन दिया गया है।
विश्व जूनियर चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता 16 वर्षीय तन्वी शर्मा भारत ओपन में अपना डेब्यू करने जा रही हैं। महिला एकल वर्ग में तीसरी वरीय और मौजूदा विश्व चैंपियन जापान की अकाने यामागुची ने टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया, जिससे तन्वी के लिए रास्ता साफ हुआ। यामागुची ने हाल ही में मलेशिया ओपन के क्वार्टरफाइनल में पीवी सिंधु के खिलाफ मैच के दौरान चोट के कारण संन्यास लिया था।
पहले दौर में तन्वी का सामना चीन की दूसरी वरीय खिलाड़ी वांग झी यी से होगा। यदि तन्वी इस मुकाबले में उलटफेर करने में सफल रहती हैं तो दूसरे दौर में उनका सामना भारत की स्टार खिलाड़ी और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु से हो सकता है।
पुरुष एकल वर्ग में भी भारतीय खिलाड़ियों के लिए यह टूर्नामेंट खास रहने वाला है। पुरुष एकल विश्व नंबर एक और मौजूदा विश्व चैंपियन चीन के शि यू छी ने मलेशिया ओपन फाइनल में चोट के कारण संन्यास लेने के बाद इंडिया ओपन से हटने का फैसला किया। उनके हमवतन वेंग होंग यांग भी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इन वापसीयों के चलते एम. थारुन मन्नेपल्ली को रिजर्व सूची से मेन ड्रॉ में शामिल किया गया है।
थारुन के प्रमोशन के साथ पुरुष एकल के पहले दौर में दो ऑल-इंडिया मुकाबले देखने को मिलेंगे। जहां लक्ष्य सेन और आयुष शेट्टी आमने-सामने होंगे, वहीं थारुन का सामना अनुभवी खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत से होगा।
महिला युगल में अश्विनी भट के. और शिखा गौतम की जोड़ी पहले दौर में फ्रांस की मार्गो लैम्बर्ट और कैमिल पोगनांते से भिड़ेगी।
पूर्व विश्व चैंपियन पीवी सिंधु और पुरुष युगल की शीर्ष जोड़ी चिराग शेट्टी व सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी ने कहा है कि घरेलू दर्शकों के सामने अच्छा प्रदर्शन करने का अनुभव हमेशा खास होता है। इस बार टूर्नामेंट का महत्व इसलिए भी बढ़ गया है क्योंकि अगस्त में इसी वेन्यू पर बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप 2026 का आयोजन होना है।
योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन 2026, बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 750 टूर्नामेंट, 13 से 18 जनवरी 2026 तक नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट विश्व चैंपियनशिप के लिए एक अहम ड्रेस रिहर्सल के रूप में भी देखा जा रहा है, जहां बड़े मल्टी-पर्पज हॉल में दर्शकों को बेहतर देखने का अनुभव मिलेगा।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0