महिला हॉकी इंडिया लीग 2025-26 में उपविजेता रहने के बाद बंगाल टाइगर्स की फॉरवर्ड ने सीजन को सीख और आत्मविश्वास बढ़ाने वाला बताया
महिला हॉकी इंडिया लीग 2025-26 में उपविजेता रहने के बाद बंगाल टाइगर्स की फॉरवर्ड ने सीजन को सीख और आत्मविश्वास बढ़ाने वाला बताया
ख़बर ख़ास, खेल :
महिला हॉकी इंडिया लीग (HIL) 2025-26 में उपविजेता रहने वाली बंगाल टाइगर्स की फॉरवर्ड लालरेमसियामी ने कहा कि यह लीग उनके लिए एक बड़ा सीखने का मंच साबित हुई है। उन्होंने बताया कि HIL ने न केवल उन्हें एक बेहतर स्ट्राइकर बनने में मदद की, बल्कि दबाव वाले पलों में सही फैसले लेने की क्षमता भी मजबूत की। लालरेमसियामी ने भरोसा जताया कि उनकी टीम अगले सीजन खिताब जीतने के लक्ष्य के साथ उतरेगी।
लालरेमसियामी ने कहा कि टीम का प्रदर्शन पूरे टूर्नामेंट में मजबूत रहा। हालांकि खिताब जीतने का सपना पूरा नहीं हो सका, लेकिन टीम ने एकजुट होकर शानदार खेल दिखाया। उन्होंने कहा कि कई बार अंतिम नतीजा आपके नियंत्रण में नहीं होता, लेकिन इस सीजन में टीम ने जिस तरह से मुकाबला किया, उससे सभी खिलाड़ी संतुष्ट हैं।
बंगाल टाइगर्स ने इस सीजन कई मुकाबले खेले जो पेनल्टी शूटआउट तक गए, जिसमें फाइनल मुकाबला भी शामिल था। इन पलों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि टीम ने विरोधी पर ज्यादा ध्यान देने के बजाय अपनी ताकत और खेल पर भरोसा रखा। फाइनल से पहले लक्ष्य साफ था कि अपना स्वाभाविक खेल खेला जाए और मैच को निर्धारित समय में खत्म करने की कोशिश की जाए, हालांकि ऐसा हो नहीं सका।
सीजन की धीमी शुरुआत के बाद टीम ने लगातार बेहतर प्रदर्शन किया। लालरेमसियामी के मुताबिक, अच्छे टीम माहौल, संवाद और सीनियर खिलाड़ियों की भूमिका ने कम समय में बेहतर तालमेल बनाने में अहम योगदान दिया।
व्यक्तिगत तौर पर यह सीजन उनके लिए खास रहा। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में स्ट्राइकर के रूप में खेलते हुए तीन गोल किए और शीर्ष स्कोररों में जगह बनाई। उन्होंने कहा कि इस भूमिका में खेलने से उन्हें ज्यादा मौके मिले और टीम के मिडफील्डर व डिफेंडरों का भरपूर समर्थन मिला।
उन्होंने यह भी बताया कि HIL ने सर्कल के अंदर तेज निर्णय लेने की उनकी क्षमता को काफी बेहतर किया है। आगे आने वाले अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों और 2026 FIH महिला हॉकी वर्ल्ड कप क्वालिफायर को देखते हुए उन्होंने कहा कि HIL का अनुभव मानसिक तौर पर बहुत मददगार रहेगा और भविष्य की चुनौतियों के लिए उन्हें तैयार करेगा।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0