आम आदमी पार्टी ने चार पद्म श्री और लोक हित में काम करने वाले नेताओं को राज्य सभा में भेजा आम आदमी पार्टी हमेशा जमीनी स्तर पर काम करने वाले नेताओं को देती है पहल
आम आदमी पार्टी ने चार पद्म श्री और लोक हित में काम करने वाले नेताओं को राज्य सभा में भेजा आम आदमी पार्टी हमेशा जमीनी स्तर पर काम करने वाले नेताओं को देती है पहल
खबर खास, चंडीगढ़ :
आम आदमी पार्टी, पंजाब के राज्य महासचिव और पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बरसट ने रजिंदर गुप्ता को निर्विरोध राज्यसभा सदस्य चुने जाने पर बधाई दी है। बरसट ने कहा कि रजिंदर गुप्ता जैसे योग्य, पढ़े-लिखे और समाज सेवा को समर्पित व्यक्ति को राज्य सभा में भेजना गर्व की बात है।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हमेशा योग्यता, ईमानदारी और लोक भलाई के कार्य करने वाले व्यक्तियों को पहल देती है। आम आदमी पार्टी की ओर से समाज की भलाई में अच्छे कार्य करने वाले नेताओं को ही राज्यसभा सदस्य चुना गया है। उन्होंने कहा कि रजिंदर गुप्ता न केवल एक बड़े उद्योगपति हैं, बल्कि अच्छे समाज सेवक भी हैं, जो हमेशा से लोगों की भलाई के लिए काम करते आए हैं। उन्होंने उद्योग व व्यापार के क्षेत्र में विशेष योगदान दिया है, जिसके लिए उन्हें वर्ष 2007 में 'पद्म श्री' पुरस्कार से नवाजा गया है।
बरसट ने बताया कि राज्य सभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल ग्रेजुएट हैं और पर्यावरण प्रेमी हैं। इनके द्वारा 160 किलोमीटर लंबी काली बेई नदी की सफाई का प्रोजेक्ट चलाया गया। पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए लाखों पौधे लगाए जा चुके हैं। संत सीचेवाल द्वारा लुधियाना के बुढा नाले की सफाई भी करवाई जा रही है। सीचेवाल मॉडल की सराहना देश के राष्ट्रपति द्वारा भी की जा चुकी है। संत सीचेवाल को पर्यावरण संरक्षण के लिए वर्ष 2017 में पद्म श्री सम्मान से भी सम्मानित किया गया है। संत सीचेवाल ईको बाबा के नाम से भी प्रसिद्ध हैं।
प्रदेश महासचिव ने बताया कि राज्यसभा सदस्य विक्रमजीत सिंह साहनी, जिन्होंने मास्टर इन इकोनॉमिक्स की है, का उद्योग और शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा योगदान है, जिसके लिए उन्हें वर्ष 2008 में पद्म श्री सम्मान से नवाजा गया है। प्रसिद्ध क्रिकेटर हरभजन सिंह को खेलों में उनके योगदान के लिए वर्ष 2009 में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया। राज्यसभा सदस्य श्री राघव चड्ढा ने कम उम्र में ही राजनीति में बड़ा नाम बनाया है। लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़े श्री राघव चड्ढा हमेशा लोगों की भलाई के लिये आवाज़ उठाते आए हैं। राज्यसभा सदस्य डॉ. संदीप पाठक ने यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज, यूके से पीएचडी की है और आईआईटी में पढ़ाया है।
इसी तरह राज्यसभा सदस्य अशोक कुमार मित्तल गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी से लॉ ग्रैजुएट हैं। इनका शिक्षा और व्यापार क्षेत्र में बड़ा योगदान है। ये लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के फाउंडर चांसलर हैं। राज्य महासचिव ने कहा कि आम आदमी पार्टी लोकहित में काम करने वाले नेताओं को ही पहल देती है, क्योंकि आम आदमी पार्टी का मुख्य उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ विकास है।
बरसट ने कहा कि आम आदमी पार्टी लोक-केंद्रित, विकासशील और सामाजिक परिवर्तन की पहचान बन चुकी है और जमीनी स्तर पर काम करने वाले नेताओं को आगे लाना हमारी वचनबद्धता है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0