कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने किया पंजाब विस के विशेष सत्र को संबोधित ‘हिंदू राष्ट्र’ और ‘खालिस्तान’ को खारिज करते हुए ‘जुग जुग जीवे मेरा हिंदुस्तान’ के नारे लगाए कहा, पंजाब सरकार नौवें पातशाह के धर्म की आज़ादी के संदेश को कायम रखने के लिए वचनबद्ध
कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने किया पंजाब विस के विशेष सत्र को संबोधित ‘हिंदू राष्ट्र’ और ‘खालिस्तान’ को खारिज करते हुए ‘जुग जुग जीवे मेरा हिंदुस्तान’ के नारे लगाए कहा, पंजाब सरकार नौवें पातशाह के धर्म की आज़ादी के संदेश को कायम रखने के लिए वचनबद्ध
खबर खास, श्री आनंदपुर साहिब/चंडीगढ़-
श्री गुरु तेग़ बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित पंजाब विधान सभा के आज यहां आयोजित एक दिवसीय विशेष सत्र में पंजाब के कैबिनेट मंत्री तथा आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने नौवें पातशाह की अनुपम शहादत को सिजदा करते हुए कहा कि सदियों पहले गुरु साहिब द्वारा दिए गए संदेश आज के युग में भी पूरी तरह सार्थक हैं।
भाई जैता जी मेमोरियल में विशेष सत्र को संबोधित करते हुए अमन अरोड़ा ने कहा कि श्री गुरु तेग़ बहादुर जी की अद्वितीय शहादत को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता, जिन्होंने धर्म की रक्षा, मानवीय अधिकारों और साझे मूल्यों के लिए अनुपम बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि हम सभी सौभाग्यशाली हैं जो गुरु जी का 350वां शहीदी दिवस मनाने के लिए एकत्र हुए हैं।
उन्होंने कहा कि गुरु जी का बलिदान हमें आपसी भाईचारा, सर्वधर्म सम्मान और मानवीय मूल्यों की रक्षा का संदेश देता है, इसी कारण गुरु जी को ‘हिंद दी चादर’ कहा जाता है। उन्होंने बताया कि गुरु साहिब के सच्चे सिख श्रद्धालु भाई मती दास जी को आरे से चीरा गया, भाई सती दास जी को जिंदा जलाया गया और भाई दयाला जी को जिंदा उबाला दिया गया, लेकिन फिर भी उनका विश्वास तनिक भी नहीं डोला, जो इतिहास के पन्नों में सदैव अमिट रहेगा।
गुरु जी द्वारा धर्म की आज़ादी और आपसी सद्भावना के संदेश के मद्देनजर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा 350वें शहीदी दिवस को समर्पित किए जा रहे समागमों के बारे में उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में गुरु जी के जीवन, शिक्षाओं और शहादत से लोगों को विभिन्न समागमों के माध्यम से अवगत कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार गुरु जी के दर्शन के अधिक से अधिक प्रसार के लिए निरंतर प्रयास कर रही है।
उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार ने डेरा बाबा नानक खोज केंद्र के लिए 25 करोड़ रुपये, राम तीर्थ (अमृतसर) में भगवान वाल्मीकि पैनोरमा के लिए 35 करोड़ रुपये, काली माता मंदिर कॉम्प्लेक्स के लिए 75 करोड़ रुपये और मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के लिए 25 करोड़ रुपये के फंड जारी किए हैं, जिससे प्रदेश सरकार की वचनबद्धता स्पष्ट होती है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि ये पहल केवल फंड जारी करने तक सीमित नहीं हैं, बल्कि गुरु साहिब के उस संदेश को जीवंत रखने की दिशा में एक विनम्र प्रयास हैं जो हर व्यक्ति के लिए धर्म की आज़ादी की वकालत करता है। उन्होंने कहा कि 350वें शहीदी दिवस को समर्पित समागमों के दौरान गुरु जी के धर्म की आज़ादी के संदेश का अधिक से अधिक प्रसार प्रदेश सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है।
कैबिनेट मंत्री ने विशेष सत्र की सार्थकता को एकता के प्रकाश स्तंभ के रूप में रेखांकित करते हुए कहा कि जब जाति, धर्म और संप्रदाय के नाम पर समाज को बांटने की कोशिशें की जा रही हैं जोकि मणिपुर और हरियाणा के दुखांत से स्पष्ट झलकता है, ऐसे समय में इस तरह के सत्र की जरूरत और भी बढ़ जाती है। उन्होंने आगे कहा कि इस ऐतिहासिक अवसर पर पंजाब के तीन करोड़ निवासियों को देश की 150 करोड़ जनता तक सद्भावना, धर्मनिरपेक्षता और शांति का संदेश पहुंचाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि इस पावन धरती से हम ‘हिंदू राष्ट्र’ और ‘खालिस्तान’ को पूरी तरह खारिज करते हुए ‘जुग जुग जीवे मेरा हिंदुस्तान’ के नारे की वकालत करते हैं, जो गुरु साहिब द्वारा दिखाए मार्ग के अनुरूप देश की एकता के प्रति हमारी वचनबद्धता का प्रतीक है। यह सत्र श्री गुरु तेग़ बहादुर साहिब की अनुपम शहादत और आपसी भाईचारे के संदेश को हमारी विनम्र श्रद्धांजलि है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0