“आप“ की गुजरात और पंजाब में शानदार जीत ने दिखाया जनता का दोहरा भरोसा- केजरीवाल दोनों जगह बीजेपी-कांग्रेस ने मिलकर ‘‘आप’’ को हराना चाहा, लेकिन जनता ने इन्हें ही हरा दिया- केजरीवाल पांच विधानसभा उपचुनावों में 2 सीटें ‘‘आप’’ ने जीतीं, पिछली बार के मुकाबले इस बार जीत का अंतर भी दोगुना है- केजरीवाल