रोजाना सीमित मात्रा में ड्राई फ्रूट्स का सेवन सेहत के लिए माना जाता है फायदेमंद
रोजाना सीमित मात्रा में ड्राई फ्रूट्स का सेवन सेहत के लिए माना जाता है फायदेमंद
ख़बर ख़ास, सेहत :
ड्राई फ्रूट्स को पोषण का पावरहाउस कहा जाता है। बादाम, अखरोट, काजू, किशमिश, पिस्ता और अंजीर जैसे ड्राई फ्रूट्स रोजाना सीमित मात्रा में खाने से शरीर को कई जरूरी पोषक तत्व मिलते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, डेली डाइट में ड्राई फ्रूट्स को शामिल करने से एनर्जी लेवल बेहतर रहता है और कई बीमारियों के खतरे को कम किया जा सकता है।
ड्राई फ्रूट्स में प्रोटीन, फाइबर, हेल्दी फैट्स, विटामिन और मिनरल्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। सुबह खाली पेट भीगे हुए बादाम या किशमिश खाने से पाचन तंत्र मजबूत होता है और मेटाबॉलिज्म को सपोर्ट मिलता है। वहीं अखरोट में मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड दिल की सेहत के लिए फायदेमंद माने जाते हैं।
रोजाना ड्राई फ्रूट्स खाने से इम्युनिटी मजबूत होती है। बदलते मौसम में यह शरीर को संक्रमण से बचाने में मदद कर सकते हैं। इसके अलावा, ड्राई फ्रूट्स दिमागी सेहत के लिए भी लाभकारी बताए जाते हैं। बादाम और अखरोट का सेवन याददाश्त को तेज करने और तनाव को कम करने में सहायक माना जाता है।
ड्राई फ्रूट्स का नियमित सेवन हड्डियों को मजबूत रखने में भी मदद करता है। अंजीर और काजू में कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे तत्व पाए जाते हैं, जो हड्डियों और दांतों के लिए जरूरी हैं। वहीं किशमिश खून की कमी यानी एनीमिया की समस्या में लाभकारी मानी जाती है।
हालांकि, विशेषज्ञ ड्राई फ्रूट्स को संतुलित मात्रा में खाने की सलाह देते हैं। जरूरत से ज्यादा सेवन करने पर वजन बढ़ने की संभावना भी हो सकती है। इसलिए रोजाना एक मुट्ठी ड्राई फ्रूट्स को सही डाइट और हेल्दी लाइफस्टाइल के साथ शामिल करना सेहत के लिए बेहतर माना जाता है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0