ग्रीको-रोमन और फ्रीस्टाइल दोनों वर्गों में दबदबा, कुल 16 पदकों के साथ हासिल की बड़ी कामयाबी
ग्रीको-रोमन और फ्रीस्टाइल दोनों वर्गों में दबदबा, कुल 16 पदकों के साथ हासिल की बड़ी कामयाबी
ख़बर ख़ास, खेल :
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (CU) ने ऑल इंडिया इंटर-यूनिवर्सिटी रेसलिंग ग्रीको-रोमन और फ्रीस्टाइल चैंपियनशिप 2025-26 में शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है। यूनिवर्सिटी ने ग्रीको-रोमन और फ्रीस्टाइल दोनों वर्गों में ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में CU के पहलवानों ने कुल 16 पदक जीते, जिनमें 11 स्वर्ण, 3 रजत और 2 कांस्य पदक शामिल हैं।
ग्रीको-रोमन कुश्ती वर्ग में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने 6 स्वर्ण और 1 कांस्य सहित कुल 7 पदक जीतकर पहला स्थान हासिल किया। इस वर्ग में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी दूसरे और कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी तीसरे स्थान पर रही। CU के पहलवानों ने 60 किग्रा में कपिल दलाल, 67 किग्रा में सौरभ, 82 किग्रा में उमेश, 87 किग्रा में प्रिंस और 130 किग्रा में हरदीप के दमदार प्रदर्शन से स्वर्ण पदक अपने नाम किए। कई मुकाबलों में CU के पहलवानों ने एकतरफा जीत दर्ज कर अपनी तकनीकी श्रेष्ठता साबित की।
फ्रीस्टाइल कुश्ती में भी चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का दबदबा देखने को मिला। इस वर्ग में CU ने 5 स्वर्ण, 3 रजत और 1 कांस्य सहित कुल 9 पदक जीतकर पहला स्थान हासिल किया। फ्रीस्टाइल में तुषार (61 किग्रा), दीपांशु (65 किग्रा) और पारस (79 किग्रा) ने स्वर्ण पदक जीतकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। वहीं एमडीयू रोहतक दूसरे और लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी तीसरे स्थान पर रही।
यह पांच दिवसीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता 5 से 9 जनवरी तक एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (AIU) के तत्वावधान में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में आयोजित की गई, जिसमें देशभर की 200 से अधिक यूनिवर्सिटियों के 2700 से ज्यादा पहलवानों ने हिस्सा लिया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच CU के पहलवानों ने अनुशासित और आक्रामक प्रदर्शन करते हुए यूनिवर्सिटी को कुश्ती के क्षेत्र में एक मजबूत ताकत के रूप में स्थापित किया।
इस ऐतिहासिक जीत पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के सीनियर मैनेजिंग डायरेक्टर दीपिंदर सिंह संधू ने पहलवानों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि CU के लिए गर्व का क्षण है और यूनिवर्सिटी भविष्य में भी खेल प्रतिभाओं को हर संभव सहयोग देती रहेगी।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0